Narendra Saluja Joins BJP: मध्य प्रदेश में की धरा पर आई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) भले ही देश में भारत जोड़ने का संदेश दे रही हो, लेकिन एमपी की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) टूट गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी (PCC) चीफ कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस मीडिया के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
शुक्रवार को सलूजा ने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्य ग्रहण कर ली है. इस दौरान तत्कालीन कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को ठोकर मारता हूं.
क्या बोले सलूजा
नरेंद्र सलूजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो जनता के बीच सहजता से उपलब्ध होते हैं, वीडी शर्मा जी में अद्भूत क्षमता है. मैं उस क्षमता से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं और यही मेरे पार्टी छोड़ने का कारण है, क्योंकि मैं ऐसे नेता के साथ नहीं रह सकता जिसके ऊपर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप हो. जिस प्रकार पुलिस के पूर्व ऑफिसर की एक किताब सामने आई, जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि उस समय कमलनाथ जी वहां मौजूद थे, तो मैं ऐसे व्यक्ति के साथ कभी राजनीति नहीं करूंगा. मैं ऐसी राजनीति और ऐसी पार्टी और ऐसे नेता का ठोकर मारकर भाजपा की सदस्य ग्रहण कर भाजपा में प्रवेश कर रहा हूं. और आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी हित में काम करूंगा.
सलूजा बीजेपी नेताओं को देते थे जवाब
बता दें कि कांग्रेस मीडिया समन्वयक की जिम्मेदारी संभालने वाले नरेंद्र सलूजा ही बीजेपी के बड़े नेताओं को ट्विटर के माध्यम से प्रतिदिन जवाब देते थे. बीते दिनों में मध्य प्रदेश में शराब बंदी अभियान को लेकर सक्रिय हुई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की हर बात का जवाब कांग्रेस समन्वयक नरेन्द्र सलूजा द्वारा दिया जा रहा था. हालांकि, बीते कुछ दिनों ने कांग्रेस समन्वयक नरेन्द्र सलूजा सोशल मीडिया पर निष्क्रिय हो गए थे.अंदाजा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस में अब कुछ गड़बड़ी होगी. तो यह गड़बड़ी शुक्रवार को सामने आ गई जब कांग्रेस समन्वयक रहे सलूजा ने भाजपा का दामन थाम लिया.
सोशल मीडिया पर अब कौन सक्रिय?
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक रहे नरेन्द्र सलूजा की लगातार सक्रियता से प्रदेश कांग्रेस में अच्छा खासा माहौल बनने लगा था. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा की सक्रिय भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन गई थी तो वहीं कांग्रेस को सलूजा की यह सक्रियता ऊर्जा देने का काम कर रही थी.लेकिन अब उनके भाजपा में जाने से सवाल उठने लगे हैं कि कांग्रेस के मीडिया विभाग में इतनी सक्रियता का नेता कौन होगा.
यह भी पढ़ें: BJP News: बीजेपी को अपनों पर ही नहीं भरोसा? पदाधिकारी झूठ न बोल सकें, सबकी होगी निगरानी, जानें क्या है नया प्लान