Jitu Patwari on Shivraj Government: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के करीब आते ही अब सियासत में वादे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को राऊ विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल आकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस वार्ता के दौरान विधायक जीतू पटवारी बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. पटवारी ने कहा कि जल्द ही मौजूदा 15 मंत्रियों का काला चिट्टा जनता के सामने कांग्रेस पार्टी रखने जा रही है.
'पीएम मोदी कभी भी पद से हटा देंगे'
कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में जमकर करप्शन हो रहा है. इस करप्शन के आधार पर पीएम मोदी लाभ ले लेंगे और आपको किसी भी दिन मंच से हटा देंगे.
'करप्शन की दो आंखें नहीं हो सकतीं'
कृपा करो इस बात की कि करप्शन की दो आंखें नहीं हो सकतीं. क्लर्क की अलग और मंत्री की अलग. करप्शन की दो आंखे नहीं हो सकतीं कि जनता को मुर्ख बनाने की एक है और अपने लोगों को लूट की छूट देने की एक. करप्शन की दो भावना नहीं हो सकतीं कि मैं करप्शन करूं तो ये लोक व्यवहार है और दूसरे करप्शन करें तो यह अत्याचार है.
'मुख्यमंत्री बंद करो ये दो आंखें'
राऊ विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी करप्शन की दो आंखे बंद करो. दो भावना बंद करो और मंत्री जिसने भी करप्शन किया उस पर कार्रवाई करो. पटवारी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस अवसर पर यह भी आप लोगां को सूचना दे दूं कि 15 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जल्द ही सबूतों के साथ आरोप पत्र लेकर आ रही है जिस पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना पड़ेगा.
'15 मंत्रियों का काला चिट्ठा आएगा सामने'
राऊ विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा 15 मंत्रियों का काला चिट्टा जल्द ही प्रदेश की जनता के सामने कांग्रेस लेकर आ रही है. सभी का सबूतों के साथ काला चिट्ठा तैयार हो रहा है. विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं मुझे सोर्स से पता चला है कि मीडियाकर्मियों को डराया-धमकाया जा रहा है रहा है. मोबाइल और भाषण के माध्यम से चमकाया जा रहा है, फिर भी आप लोग लगे हुए हो. मैं सबके बीच आपकी तारीफ करता हूं.
बीजेपी ने किया पलटवार
इधर राऊ विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता से कांग्रेस डर गई है. इसलिए ऐसे आरोप लगा रही है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जीतू पटवारी और कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, पूछा- 'कैसे कांग्रेस नेताओं के हाथ जोड़ रहे हैं?'