MP Politics: कांग्रेस विधायक का अजीब बयान, बोले- 'कूनो के चीते कांग्रेसी वोटरों को खा जाएंगे'
MP Election 2023: प्रागीलाल जाटव नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव में 30 हजार मतों से जीतकर आए हैं. तत्कालीन कांग्रेस विधायक जसमत जाटव के इस्तीफा के बाद यहां चुनाव हुआ था. जसमत जाटव भाजपा में चले गए थे.
Bhopal News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है. चुनावों को देखते हुए अब नेताओं के सियासी तीर और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इन बयान बाजियों के बीच नेता अजीबोंगरीब बयानबाजी कर रहे हैं. फिलहाल एक कांग्रेस विधायक ने बयान दिया है कि उन्हें कूनो को चीतों से डर लगता है. विधायक जी ने कहा कि कूनो के चीते कांग्रेसी वोटरों को खा जाएंगे.
बोले विधायक, जानवरों का प्रतिनिधित्व करती है बीजेपी
ये विधायक हैं शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रागीलाल जाटव. एक दिन पहले छह फरवरी को विधायक जाटव ने दावा किया कि बीजेपी जानवरों का प्रतिनिधित्व करती है. कूनो में लाए गए चीते बड़े होकर कांग्रेस के मतदाताओं को खा जाएंगे. बता दें कि विधायक जाटव ने कहा कि पिछले साल सितंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका से राज्य के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों में राजनीतिक साजिश दिखाई देती है.
साजिश के तहत लाए गए हैं चीते
बता दें कि प्रागीलाल जाटव नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव में लगभग 30 हजार मतों से जीतकर आए हैं. तत्कालीन कांग्रेस विधायक जसमत जाटव के इस्तीफा के बाद यहां चुनाव हुआ था. जानकारी हो कि जसमत जाटव भाजपा में चले गए थे. अब विधायक प्रागीलाल जाटव हैं. छह फरवरी को प्रागीलाल जाटव ने सभा को संबोधित करते कहा कि कांंग्रेस गरीब और दलितों की पार्टी है, जबकि भाजपा अमीरों की. भाजपा पशु हितों का प्रतिनित्व करती है. विधायक जाटव ने कहा कि भाजपा ने चीतों को लाने के लिए 117 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को साजिश के तहत लाया गया है. ये जानवर अभी छोटे हैं, जब बड़े होंगे तो हमारे लोगों को खा जाएंगे और हमारा वोट कम कर देंगे.
कमलनाथ के स्वागत में आएं अच्छे कपड़े पहनकर
विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ जी विधानसभा क्षेत्र में आएंगे. विधायक जाटव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सीएम का स्वागत करने के लिए अच्छे कपड़े पहनकर आएं और उनका गर्मजोशी से स्वागत करें.
यह भी पढ़ें: MP Paper Leak: अब CM गहलोत ने बीजेपी से पूछ लिया, क्या मध्य प्रदेश में पेपर लीक की कराई जाएगी CBI जांच?