MP Politics: अपने बयानों के जरिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय (Digvijay Singh) एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. हालांकि, इस बार चर्चा उनके बयानों की नहीं, बल्कि उनके पत्र की है. दिग्विजय सिंह ने पीसीसी (PCC) चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) को एक पत्र लिखा है. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब मध्य प्रदेश में एंटर होने वाली है. इसको लेकर राज्य में पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. लेकिन, दिग्विजय ने कमल नाथ को पत्र लिखकर इन होर्डिंग्स पर अपनी फोटो न लगाने की अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तरफ से कमलनाथ को जो पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है, 'प्रिय कमलनाथ जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेत्रत्व में सितंबर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. दिसंबर में यह यात्रा महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. निमाड अंचल के बुरहानपुर से लेकर मालवा क्षेत्र के आगर मालवा जिले से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. आपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला स्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवाबदारी दी है.'
वर्षों से फैली नफरत के खिलाफ सद्भावना का संदेश है यह यात्रा: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, 'प्रदेश में सभी जिलों से चल रही उप यात्राओं से लगता है कि आपके (कमल नाथ के) नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भी यात्रा को जनसामान्य का भारी समर्थन मिलेगा. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिली है. देश में पिछले 7-8 वर्षों से व्याप्त नफरत के खिलाफ प्यार और सद्भावना के संदेश को लेकर चल रही यात्रा का लाखों-लाख लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है.'
पोस्टर्स पर अपना चेहरा न लगाए जाने की मांग
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से अनुरोध करते हुए पत्र में लिखा, 'आपसे अनुरोध है कि यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते आपकी फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा. मेरा निवेदन है कि पीसीसी द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरू फोटो का उपयोग नहीं किया जाए.'
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि वह कामना करते हैं कि मध्य प्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करे और कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और उमंग का संचार करे. जहां कहीं भी उनके सहयोग की जरूरत होगी, वह पार्टी के साथ हैं. वहीं, उन्होंने अपनी ओर से मध्य प्रदेश में यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए पत्र पूरा किया.
मध्य प्रदेश में सियासत तेज
दिग्विजय सिंह के इस पत्र के बाद शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का इंटरनल सर्वे कहता है कि जहां-जहां दिग्विजय सिंह की फोटो लगती है, वहां वोट कम हो जाते हैं. इसलिए उनकी फोटो नहीं लगाई जा रही है. दिग्विजय सिंह की फोटो न लगना केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश है. दिग्विजय पत्र लिखकर सिर्फ अपनी फेस सेविंग कर रहे हैं. फोटो न लगना पहले से तय था, वह सिर्फ इज्जत बचाने के लिए पत्र लिख रहे हैं, क्योकि कांग्रेस में फोटो पॉलिटिक्स चल रही है. सारंग का कहना है कि कांग्रेस को भारत जोड़ने से कोई मतलब है ही नहीं.