MP Congress: ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से मिले दिग्विजय सिंह, कांग्रेस को जिताने के लिए दिया ये खास गुरु मंत्र
MP Congress News: दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरें और हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करें.
MP Assembly Election 2023: साल 2018 के विधानसभा चुनावों की तरह ही 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए 76 वर्षीय दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने फिर कमान संभाल ली है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इन दिनों मध्य प्रदेश को ही अपना ठिकाना बना लिया है. दिग्विजय मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हर दिन किसी न किसी जिले में पहुंचकर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं को संगठित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें बूथ मैनेजमेंट का पाठ भी पढ़ा रहे हैं.
इसी कड़ी में रविवार को दिग्विजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया. इस दौरान 15 कांग्रेसियों ने दिग्विजय सिंह के समक्ष ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की प्रताड़ना की कहानी सुनाई. बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समूचे मध्य प्रदेश की विधानसभाओं में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों व बीएलए कार्यकर्ताओं के साथ बूथ प्रबंधन को लेकर बैठक ले रहे हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को ग्वालियर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शिरकत की. इस बैठक में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 के कांग्रेस के तीन ब्लॉक अध्यक्ष, 21 मण्डल अध्यक्ष और 97 सेक्टर अध्यक्ष के अलावा 320 बूथ लेवल एजेंट शामिल हुए.
मंत्री तोमर से है प्रताड़ित कांग्रेसी हुए मुखर
बैठक के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समक्ष ग्वालियर 15 के कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर अपनी बात रखी. सभी ने क्षेत्र के विधायक और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ओर से प्रताड़ित किए जाने की बात प्रमुखता से रखी. पूर्व सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनके जवाब दिए. उसके बाद ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता की बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को ससम्मान मंच पर बैठाया और स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ मंच से नीचे बैठे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुला मंच दिया. इस दौरान उन्होंने सभी के सुझाव सुने और उन्हें नोट भी किया.
कांग्रेस को वोट देना चाहती है जनता
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मण्डल, सेक्टर एमएलए व समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस को वोट देना चाहती है. कांग्रेस को समर्थन भी दे रही है. हमें सिर्फ उस समर्थन को वोटों में परिवर्तित करने की जरूरत है, जिसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूती देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कमलनाथ ने मुझे विधानसभाओं में मण्डल, सेक्टर मीटिंग लेने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का परीक्षण करो. फर्जी मतदाताओं को ढूंढ निकालो और उनके नाम कटवाओ. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं की इज्जत करें, उनका सम्मान करें, मण्डल सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.
सड़क पर उतरे कांग्रेसी
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरो, हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाओ और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करो. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो अन्याय और अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सड़कों पर उतरे और एकजुटता के साथ संघर्ष करो. उसके बाद उन्होंने बैठक में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः Health Services in MP: भोपाल में मरीज के घर पर ही पैथोलॉजी जांच की तैयारी, जल्द शुरू होगा यह पायलट प्रोजेक्ट