(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिलाई पिता की याद, BJP के 'खतरे' से किया आगाह
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के निशाने पर आ गए हैं. इस बार उन्होंंने माधवराव सिंधिया के वीडियो इंटरव्यू का सहारा लिया है.
MP Politics: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खिलाफ हमला जारी है. अब उन्होंने माधवराव सिंधिया के वीडियो की आड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस को सत्ता दिलाने वाले दोनों नेता आजकल दुश्मन बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर अंशुमान सैल नाम के ट्विटर यूजर ने 5 अप्रैल को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का पुराना इंटरव्यू वीडियो पोस्ट किया है.
माधवराव सिंधिया के इंटरव्यू की आड़ में दिग्विजय सिंह
वीडियो में सीनियर महाराजा यानी माधवराव सिंधिया बीजेपी पर सत्ता प्राप्ति के लिए सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि वीडियो इंटरव्यू की तारीख का नहीं पता है. लेकिन पुराने वीडियो की आड़ में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि,"क्या हमारे युवा महाराजा बीजेपी के जहरीले सांप्रदायिक प्रचार के खतरों के बारे में अपने दिवंगत पिता का कहना सुनेंगे? काश स्वर्गीय माधवराव जी आज हमारे साथ होते और देखते कि कैसे बीजेपी भारत को नफरत और हिंसा के रास्ते पर ले जा रही है."
Would our Young Maharaja listen to what his late father had to say about the dangers of the Poisonous Communal Propaganda of BJP? I wish late Madhav Rao ji was here with us today and see how BJP is driving India to the path of hatred and violence. @JM_Scindia @INCIndia https://t.co/NMOqMAG7cc
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 9, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिलाई दिवंगत पिता की याद
बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों सहित 22 विधायकों का साथ छोड़ देने से 2019 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सिर्फ सवा साल में गिर गई थी. तब से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह लगातार सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगा रहे हैं. पिछले दिनों भी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहकर, सारे पद पाकर, सत्ता का सुख भोगकर आलोचना कर रहे हैं.' उन्होंने राहुल गांधी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया. इसके अलावा, उन्होंने आगे लिखा कि 'इन्हें गद्दार नहीं तो और क्या कहें?'