MP Politics: झाबुआ में चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज, लगाया ये बड़ा आरोप
MP News: झाबुआ के पेटलावद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचे थे जहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि 1947 में नेहरु और कांग्रेस के नेताओं ने जल्दी सत्ता प्राप्त करने के लिए भारत को तोड़ दिया था और अब राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं. वहीं झाबुआ में आज सुबह वायरल हुए एसपी और बच्चों के एक ऑडियो जिसमें एसपी बच्चों से अभद्रता करते दिख रहे हैं उस मामले में सीएम ने कहा कि जनता का अपमान करने वाले किसी भी अधिकारी को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा मैंने एसपी सस्पेंड कर दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अब जनता आवेदन लेकर सरकारी दफ्तरों तक नहीं जायेगी. 31 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारी गांव-गांव में जाकर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करेंगे. हमने जनसेवा अभियान में 35 योजनाएं ली हैं. जिन को गांव- गांव में, वार्ड- वार्ड में जाकर पूरी तरह से हम पात्र हितग्राही को लाभ देने का काम करेंगे.
कांग्रेस ने कर्जमाफी की झूठी घोषणा की और किसानों ने ऋण का पैसा जमा नहीं किया. उसके कारण हमारे किसान डिफाल्टर हो गये. अब डिफाल्टर किसानों के ब्याज का पैसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवायेगी. संबल योजना के तहत अगर कोई गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म देती थी तो जन्म देने के पहले 4000 और जन्म देने के बाद 12000, कुल ₹16000 गरीब बहन को दिए जाते थे.
अब संबल योजना पुनः चालू कर दी गई है. कांग्रेस के शासन काल में विकास का एक भी काम नहीं हुआ और न ही कोई विकास के काम स्वीकृत हुए. तब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के कार्य किये थे और आगे भी करेगी.
सीएम ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि नगर के विकास के सारे काम तब होते हैं जब नगर पंचायत होती है. अगर कांग्रेस की बन गई तो पूरा समय लड़ाई में ही निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि यह निवेदन करने आया हूं कि पेटलावद में सदैव आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को सदैव मिला है. मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं और आपको वचन देता हूं कि पेटलावद के विकास के लिए हम कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: MP के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये हैं आरोप
MP Politics: एमपी में कांग्रेस को फिर बगावत की आशंका, बागी नेताओं के लेकर कमलनाथ ने कही ये बात