MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी एक साल का समय शेष रह गया हो, लेकिन राजनीतिक गर्माहट की शुरुआत हो गई है. जनप्रतिनिधियों के बयान पर पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते दिन प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के बयान पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने पलटवार किया है. बीते दिनों मंत्री शाह ने महंगाई को लेकर कहा था कि हर वर्ष 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढ़ता ही है. उसी हिसाब से सारी चीजें बढ़ती हैं. विकास और महंगाई साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है.

पूर्व मंत्री ने उठाया सवाल
वन मंत्री विजय शाह के इस बयान पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अब कहां गया बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये बताएं कि पहले झूठ बोलते थे या अब झूठ बोल रहे हैं. प्रदेश के वन मंत्री बीते दिनों कुछ देर के लिए गुना रुके थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत महंगाई काफी हद तक कंट्रोल में है. फिर भी समय के साथ-साथ हर साल 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढता ही है. सारी चीजें उसके हिसाब से बढ़ती है. इसलिए इंडेक्स न बिगडे, उसका ध्यान प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार रख रही है.


MP Politics: सीएम राइज स्कूलों को लेकर कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला, 'पुताई घोटाले' का लगाया आरोप

क्या कहा वन मंत्री विजय शाह ने?
वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है. इन सभी का समन्वय जरूरी है, मंत्री शाह के इन बयानों पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है. जयवर्धन ने कहा कि बीजेपी ने फिर क्यों नारा दिया था बहुत हुई पेट्रोल-डीजल की मार बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार. अब अगर यह ऐसा बोल रहे हैं तो पहले क्यों झूठ बोलकर प्रचार कर रहे थे. दरअसल, अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए सभी पार्टियां तैयारी शुरू कर दी हैं. इस बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर बयानबाजी कर रही हैं.