MP News: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के जुबान भी बड़े जोर से चलने लगे हैं. नेता अब किसी की तुलना जानवरों से तो किसी की भगवान से करने लगे हैं. ऐसे में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Govind Singh) के विवादित बोल सामने आए हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की तुलना बिच्छू से कर दी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने निवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए विवादित बोल में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जनपद अध्यक्ष सरपंच और जनपद सदस्यों के डंक काट दिये. 


जनप्रतिनिधियों के डंक काट दिए


नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जिस तरह गांव में बिच्छू के डंक काट दिए जाते हैं ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के डंक काट दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण जनप्रतिनिधि सरपंच, जनपद सदस्य और जनपद अध्यक्षों से अधिकार छीन लिए हैं. अब यह चाहकर भी अपनी मर्जी से गांवों में विकास कार्य नहीं करा सकते हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने पूरे भरोसे के साथ इन नेताओं को जम्मेदारी सौंपी है लेकिन ये नेता ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आ नहीं आ रहे हैं. 


अफसरों को चेताया


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी 11 महीने शेष बचे हैं लेकिन इससे पहले ही यहां के कांग्रेस नेताओं ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं. डॉ. सिंह ने एक दिन पहले ही डॉक्टर्स की बैठक के दौरान कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. इससे पहले भी कुछ दिन पहले डॉ. गोविंद सिंह के नजदीक एक युवा लोडेड कट्टा लेकर पहुंच गए था. इस मामले में भी गोविंद सिंह सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा किया था. साथ ही कहा था कि यह सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की लोकप्रियता से बौखला गई है.


वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में अफसरशाही हावी है, अधिकारी कर्मचारी सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायकों पर झूठे केस दर्ज कर रही है. बीजेपी के इशारे पर अधिकारी कर्मचारी काग्रेंस के कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज कर रहे हैं. अफसरों को खुली धमकी देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हिसाब लिया जाएगा.


Watch: हैरान कर देगी ये कला: सिंगरौली का अनोखा स्कूल, जहां दोनों हाथ से लिखते हैं बच्चे, पांच भाषाओं का है ज्ञान