MP Assembly Winter Session News: मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया है. सत्र समापन के अगले दिन प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra ) ने मीडिया को संबोधित किया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ( Congress ) का अविश्वास प्रस्ताव ( No confidence motion ) बकवास था. उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ ( Kamalnath ) को लेकर कहा कि आपने पहले उनका बयान सुना होगा कि क्या मैं विधानसभा में बीजेपी ( BJP ) की बकवास सुनने जाऊं. अब तो उन्होंने सिद्ध कर दिया नहीं आकर कि कांग्रेस ने जो अविश्वास प्रस्ताव रखा था वह बकवास है, इसलिए वे उस बकवास को सुनने के लिए नहीं आए होंगे. 


एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra ) ने कहा कि मैं आज तक नहीं समझ पाया कि आखिर गोविंद सिंह जी का कसूर क्या था? आपका पूरा गुट विधानसभा के अंदर गोविंद सिंह का मनोबल तोडने के लिए आतुर था. मैंने बोला भी है, ये बातें रिकार्ड में भी है.
 
सोनियां के तीसरे बेटे नहीं गोविंद सिंह
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंद सिंह जी का जो कसूर है, वह मेरे को समझ में आया कि वह इतना था कि वह दिल्ली दरबारी नहीं थे. ना ही वो सोनिया जी के तीसरे बेटे थे. ना वह पेज थ्री कल्चर जीने वाले थे. वह तो एक किसान के बेटे हैं, जो गांव से राजनीतिक करते हुए सन 90 से चुनाव जीतते आ रहे थे, लेकिन आपके गुट ने तो ठाकुर के हाथ ही काट दिए.
 
गोविंद सिंह आधी रात को चले गए लहार
बता दें कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में ही कांग्रेस विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को अचानक अपनी मां की तबीयत खराब होने पर राजधानी भोपाल यानि गांव लहार जाना पड़ा. गोविंद सिंह आधी रात को अपने गांव के लिए रवाना हुए. हालांकि, अब राजीनतिक हल्कों में उनके अचानक चले जाने पर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पुरातत्व विभाग के अफसरों पर भड़की उमा भारती, बोलीं - मैं क्या, कोई भक्त भी आवेदन नहीं देगा