MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, पूछा- 'कैसे कांग्रेस नेताओं के हाथ जोड़ रहे हैं?'
नरोत्तम मिश्रा से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के 'ओबीसी सम्मेलन' से अजय सिंह ने दूरी क्यों बनाई, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि निवाड़ पहुंचने पर कमलनाथ ने अरुण यादव का अपमान किया था.
Narottam Mishra on Kamal Nath: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस में आपसी खींचतान का सिलसिला बरकरार है. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि पीसीसी चीफ कांग्रेसी नेताओं के हाथ जोड़ रहे हैं. बता दें कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को रूटीन पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर ली चुटकी
पत्रकारों के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ नेताओं के हाथ जोड़ते चले रहे हैं. निवाड़ में यात्रा पहुंची तो कमलनाथ ने अरुण यादव के हाथ जोड़ लिए. मेरी जानकारी में है कि अजय सिंह को विंध्य में बुलाया ही नहीं गया है. निवाड़ में अरुण यादव का कमलनाथ ने अपमान किया और विंध्य में अजय सिंह का अपमान हुआ. ये कैसे हाथ जोड़ रहे हैं समझ ही नहीं आ रहा है. राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं और कमलनाथ अपमान यात्रा पर चले जा रहे हैं.
कमलनाथ ने जोड़े अरुण यादव के हाथ
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 6, 2023
अपनी पार्टी के नेताओं का अपमान कर रहे कमलनाथ
पहले अरुण यादव तो अब अजय सिंह का किया अपमान @drnarottammisra ने कहा @ABPNews @brajeshabpnews @abplive pic.twitter.com/MzLVtNoDdh
'अपनी ही पार्टी के नेताओं का कर रहे हैं अपमान'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी ओर कमलनाथ अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान कर रहे हैं. पहले अरुण यादव का अपमान तो अब विंध्य में अजय सिंह का अपमान कर बैठे. उन्होंने कहा कि निवाड़ में प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को नहीं बुलाया तो अब विंध्य में आयोजित ओबीसी कार्यक्रम में अजय यादव की अनदेखी कर दी गई.