Narottam Mishra on Congress: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) के साहिबजादों के बलिदान दिवस को बालवीर दिवस के रूप में मनाने की जो घोषणा की है, वह काफी प्रशंसनीय है. 26 दिसंबर को हर साल बालवीर दिवस (Baal veer Divas) मनाया जाएगा. इस दौरान गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद तक कांग्रेस (Congress) को केवल अपने साहिबजादों की चिंता रही है.
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के एक साहिबज़दे जो दिल्ली में है जबकि दूसरे छिंदवाड़ा में, तीसरे नंबर पर उन्होंने राघोगढ़ और चौथे नंबर पर सीधी और सिंगरौली का नाम लिया. इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने बिना नाम लिए राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नकुल नाथ, जयवर्धन सिंह और अजय सिंह पर भी निशाना साधा है.
'राहुल गांधी को कोई बताए सर्दी आ गई'
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में नजर आने वाले राहुल गांधी पर गृहमंत्री ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को कोई सर्दी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. उन्हें बताना चाहिए कि अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है. गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.
'आबकारी नीति नई नहीं है'
मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घरों में लाइसेंस से लेकर पार्क और रेस्तरां में दिए जाने वाले लाइसेंस की नीति कोई नई नहीं है. आम लोगों में यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि सरकार ने यह नई नीति बनाई है. यह नीति कांग्रेस के समय से ही चली आ रही है. गौरतलब है कि इस नीति के तहत 500 रुपये में हाउस पार्टी के लिए आबकारी विभाग द्वारा अनुमति दी जाती है.
गृहमंत्री के कटाक्ष पर कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बने 8 साल हो गए हैं. उन्हें अब जाकर साहिबजादों की याद आ रही है क्योंकि चुनाव करीब आ गए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आबकारी नीति के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ सरकार ने 'जय किसान' योजना के जरिए लाखों किसानों के कर्ज माफ किए, तो इस योजना को शिवराज सरकार ने बंद कर दिया.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की आबकारी नीति को सरकार बदल नहीं पा रही है. उन्होंने राहुल गांधी के पर किये गए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कटाक्ष पर कहा कि जब कोई तपस्या करने के लिए निकलता है, तो उसे ठंड, गर्मी या बारिश का एहसास नहीं होता है. राहुल गांधी को खुद की नहीं बल्कि जनता की चिंता है.
यह भी पढ़ें: MP News: PM मोदी से CM शिवराज ने की मुलाकात, कहा- इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री