MP News: इंदौर के के लिए रविवार का दिन सियासी मायनों में बेहद हअम रहा. जहां एक ओर बीजेपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इंदौर में चुनावी अभियान के आगाज की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने भी इंदौर में विधानसभा एक में रूद्राभिषेक किया. वहीं महिला उद्यमियों के आयोजन में भी कमलनाथ ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ के साथ पूरे समय मौजूद रहे.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह रविवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होनें केंद्र ओर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक में वे पहुंचे जहां कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित रूद्राभिषेक में शामिल हुए और भोलेनाथ का अभिषेक किया. उल्लेखनीय है कि शुक्ला द्वारा विधानसभा एक में तीन स्थानों पर श्रावण माह में रुद्राभिषेक आयोजित किया जा रहा है.


MP Politics: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अगस्त-सितंबर में बहेगी धर्म की बयार, ये दो प्रसिद्ध कथावाचक सुनाएंगे कथा


21 दिन के इस धार्मिक उत्सव में दो स्थानों पर आयोजन हो चुका है और अब तीसरे स्थान के रूप में बाणेश्वर कुंड पर शनिवार से आयोजन शुरू हुआ. कमलनाथ इसके बाद महिला उद्यमियों के द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भी पहुंचे. यहां उन्होनें बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया उन्होनें कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने महिला उद्यमियों की बेहतरी के लिए कई काम किए लेकिन भाजपा सरकार आते ही सारी योजनाएं बंद कर दी गईं. उन्होनें प्रदेश और केंद्र की सरकार को भी अपने निशाने पर लिया. 


युवा आदिवासी महापंचायत में करेंगे शिरकत
कमलनाथ इंदौर में होने जा रही युवा आदिवासी महापंचायत में भी पहुंचेंगे. यहां वे एनएसयूआई के राष्टीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ शिकरत कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस आदिवासियों के वोट बैंक साधने के लिए बड़ा आयेाजन इंदौर में कर रही है. कमल नाथ नक्षत्र गार्डन में दोपहर 12 बजे से आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में शामिल होंगे. यहां वे प्रदेशभर से आने वाले आदिवासी समाज के युवाओं से संवाद करेंगे. इस दौरान कन्हैया कुमार भी उनके साथ होंगे.


दिग्विजय सिंह दोपहर 12.30 बजे गांधी हाल में लोकमाता अहिल्या भक्त सर्व धनगर समाज सम्मेलन में शिरकत करेंगे. शाम 4.30 बजे होटल क्राउन पैलेस में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे.