मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ राजनीतिक दवाब में कार्रवाई की गई है. दिग्विजय सिंह ने टि्वटर पर किया हमला. उन्होंने ट्वीट किया ''मैं ना भाजपा, संघ से डरा हूं, ना कभी डरूंगा. चाहे कितने ही झूठे प्रकरण बना दें और कितनी ही सज़ा दे दी जाए.'' इंदौर कोर्ट में आए फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर फिर हमला बोला है.


हालांकि फैसला आने के कुछ देर बाद दोनों को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई है. कोर्ट से दोषी पाए जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा ''11 वर्ष पुराने प्रकरण में जिसमें मेरा नाम FIR में भी नहीं था. राजनीतिक दबाव में बाद में जोड़ा गया. मुझे सज़ा दी गई. मैं अहिंसावादी व्यक्ति हूं. हिंसक गतिविधियों का सदैव विरोध करता रहा हूं. ADJ Court का आदेश है. उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. मैं ना भाजपा संघ से डरा हूं. ना कभी डरूंगा. चाहे कितने ही झूठे प्रकरण बना दें और कितनी ही सज़ा दे दी जाए.''


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें- आज के रेट



गौरतलब है कि 17 जुलाई 2011 को उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और तत्कालीन सांसद प्रेमचंद गुड्डू का महाकाल मंदिर के काफिला गुजर रहा था. इसी दौरान भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. जिस वजह से कांग्रेस नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.


इस मामले में शुरुआत में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था, लेकिन 2012 में दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. जिसकी सुनवाई भोपाल में स्पेशल जनप्रतिनिधियों की कोर्ट में चली. 



वहीं 2018 से पूरे मामले की सुनवाई इंदौर में जनप्रतनिधियों की स्पेशल कोर्ट में चली. जिसका फैसला शनिवार को सुनाया गया. कोर्ट ने 9 आरोपियों में से 3 आरोपी को बरी कर दिया है. बाकी 6 लोगों को दोषी करार दिया.


दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू को लोगों को उकसाने के मामले में सजा सुनाई गई. कोर्ट का फैसला आने के दिग्विजय सिंह और प्रेमचंद गुड्डू ने इसी राजनीति से प्रेरित झूठा मामला बताया. वहीं हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें:


Indore News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 1 साल की सजा, सालों पुराने केस में आया फैसला