Pulwama Terror Attack: मध्य प्रदेश की राजनीति में वार-पलटवार का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) एक बयान दिया था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर सवाल खड़े किये थे. दिग्विजय सिंह ने CRPF के 40 जवानों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जाकिर नायक के साथ मंच साझा करते हैं. 


दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान दिखाने वाले दिग्विजय सिंह ने अपनी राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में आज एक और को जोड़ा है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार अभी तक पता नहीं लगा पाई कि आखिर 3 क्विंटल RDX कहां से आया. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि पहले तो सरकार ने जवानों को ले जाने के लिए हवाई जहाज देने से इनकार किया. इसके बाद जब जवान मारे गए तो उसका राजनीतिक लाभ लिया गया.


[tw]

[/tw]


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले में प्रधानमंत्री पर सच को दबाने और झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीएसपी देवेंद्र सिंह को जब आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया था, तो फिर उन्हें क्यों छोड़ दिया गया? उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट अभी तक संसद में पेश नहीं की गई है. कांग्रेस नेता ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इससे किसको फायदा हुआ. दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल ढूंढने में विफल करार दिया था.


ये भी पढ़ेंः 


पुलवामा अटैक में जवानों की मौत के लिए दिग्विजय सिंह ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, पूछा- सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत कहां हैं?