एक्सप्लोरर
MP Politics: छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ- सीएम शिवराज के नारे से नहीं चलेगा राज्य, गिरिराज सिंह को दिया ये जवाब
MP Politics: गिरीराज सिंह के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि वे खुद अगली बार जीतकर दिखाएं. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द तारीख तय कर ली जाएगी.
(कमलनाथ, फाइल फोटो)
MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) अपने सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के साथ तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम शिवराज को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश का अन्नदाता पहले से ही परेशान था और उस पर अतिवृष्टि की वजह से परेशानी और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिर्फ नारे और घोषणा दे रहे हैं, जिससे प्रदेश नहीं चल सकता.
इसके साथ ही पिछले दिनों छिंदवाड़ा आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान पर भी कमलनाथ ने जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि छिंदवाड़ा लोकसभा जीतकर देश में बीजेपी की सरकार बनेगी. गिरीराज सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा कि वे खुद अगली बार जीतकर दिखाएं. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द तारीख तय कर ली जाएगी.
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार हासिल की है जीत
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास एक मात्र छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट है, यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार जीत हासिल की है. पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीट में से छिंदवाड़ा ही एक मात्र सीट थी, जो कांग्रेस के खाते में आ पाई थी.
गिरिराज सिंह को दी गई है छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी
इस बार बीजेपी कमलनाथ के गढ़ की घेरा बंदी में लगी हुई है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार छिंदवाड़ा जिले का प्रभारी बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह को सौंपी है. गिरीराज सिंह ने पिछले दिनों छिंदवाड़ा के राजनीतिक दौरे पर भी आए थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि देश में बीजेपी को बहुमत मिलेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)