MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) संगठन और विभिन्न प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक लेने के लिए गुरुवार (19 जनवरी) को प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया. बीजेपी की विकास यात्रा के संबंधित सवाल में कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह विकास यात्रा नहीं, बल्कि फ्रॉड यात्रा है. यह यात्रा केवल नाटक नौटंकी के लिए निकाली जा रही है. वास्तविकता में तो सरकार को 18 साल का हिसाब जनता को देना चाहिए. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा मुस्लिम समाज को साधे जाने की बात को लेकर भी स्पष्ट लहजे में कमलनाथ ने कहा कि मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज पीएम मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं.


इसके अलावा जब पीसीसी चीफ से कांग्रेस संगठन की नियुक्तियों से संबंधित सवाल किए तो उन्होंने कहा कि डीआरओ द्वारा रिपोर्ट बना ली गई है, जिस पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और जनता के बीच विश्वास कायम करने को लेकर आश्वस्त नजर आए. पीसीसी मुख्यालय पर 19 जनवरी को अपने सभी प्रकोष्ठ और संगठन के जिम्मेदारों के साथ भोपाल में बैठक को संबोधित करेंगे.



बीजेपी पर तंज किया


इसके साथ ही पीसीसी चीप कमल नाथ ने ट्वीट कर बीजेपी जमकर निशाना साधा. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को विकास के हर पैमाने पर पीछे धकेलने के बाद, मध्य प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाने के बाद बीजेपी यात्रा निकाल रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश को बेरोजगारी और महंगाई में देश में अव्वल बनाने के बाद, प्रदेश को वंचित तबकों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के बाद शिवराज सरकार विकास यात्रा के नाम पर सरकारी खर्च से पार्टी का प्रचार करना चाहती है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि राज्य की जनता सरकार के विकास की सच्चाई को जानती है. उन्होंने कहा कि अब समय विकास यात्रा का नहीं, बल्कि बीजेपी की विदाई यात्रा का है.


ये भी पढ़ेंः MP Politics: आज BJP विधायकों से मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटकर एक्टिव हुए मुख्यमंत्री