MP Politics: 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कमलनाथ, BJP ने कसा तंज
Bhopal News: पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में हो रही कांग्रेस की बैठक में सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है.
Madhya Pradesh Congress Meeting: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस की आज बड़ी बैठक हो रही है. ये बैठक पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में हो रही है जिसमें पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 और कांग्रेस (Congress) संगठन को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर (Lokendra Parashar) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज की बड़ी बैठक में मलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों??''
एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं कमलनाथ
गौरतलब है कि, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ टीम सहित पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गए हैं. रविवार को कमलनाथ पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित सलकनपुर वाली मां बिजयासन का दर्शन करने पहुंचे थे. सीएम शिवराज के गढ़ से लौटने के बाद दूसरे ही दिन कमलनाथ कांग्रेस की बड़ी बैठक कर रहे हैं. बैठक में पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे. बैठक में 2023 के चुनाव और कांग्रेस संगठन को लेकर हो चर्चा हो सकती है. साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.
बीजेपी ने कसा तंज
वहीं, बैठक को को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है. मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर का ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''सुप्रभात मित्रों ……! कमलनाथ आज एक पद छोड़ेंगे या दोनों ??''
ये भी पढ़ें:
MP News: नकली IDA ऑफिसर बन रो हाउस अलॉट करने के नाम की लाखों रुपये की धाखाधड़ी, जानें पूरा मामला
Indore Suicide Case: प्यार में नाकाम रहने पर प्रेमिका ने दी जान, खून से सना सुसाइड नोट बरामद