Madhya Pradesh Congress Meeting for Mission 2023: मध्य प्रदेश में बिखरी कांग्रेस (Congress) में नई जान फूंकने की कोशिश शुरू हो गई है. लंबे समय बाद कमलनाथ (Kamal Nath), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), अरुण यादव (Arun Yadav) और अजय सिंह (Ajay Singh) एक साथ नजर आए. सोमवार को कमलनाथ के निवास पर मिशन 2023 की तैयारी और रणनीति के लिए हुई बैठक में ये नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक भी इसमें शामिल हुए.


'जो विधायक काम करेगा उसे मौका मिलेगा'
राज्य में अगले साल विधानसभा आम चुनाव होने हैं. बैठक के दौरान चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ. विधायक और पूर्व मंत्रियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई. कमलनाथ ने कहा कि सभी को सक्रिय होने की जरूरत है. पूर्व मंत्रियों से कहा गया है कि वो विभागवार बीजेपी सरकार की खामियों और कमियों को उजागर करें, इसके लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करें. क्षेत्र में निष्क्रिय विधायकों को चेताते हुए कहा कि सभी की रिपोर्ट मेरे पास है जो सक्रिय रहेगा उसे आगे मौका मिलेगा.


'अब तक सिर्फ 25 विधानसभा में ही तैयार हुए बूथ'
कमलनाथ की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवक कांग्रेस की बैठक हुई थी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में कमलनाथ ने बूथ कमेटी नहीं बनने पर नाराजगी जताई. कमलनाथ ने कहा कि यूथ कांग्रेस अब तक सिर्फ 25 विधानसभा में ही बूथ तैयार कर पाई है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल जाने से डरते हैं. काम से ज्यादा एक दूसरे की शिकायत लेकर कार्यकर्ता आते हैं.


'काम न करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएं'
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कमलनाथ ने बैठक में बूथ कमेटी नहीं बनने पर कड़ी नाराजगी जताई है. कई जिला अध्यक्ष निष्क्रिय हैं. कई विधानसभा अध्यक्ष सक्रिय नहीं हैं, आलाकमान से अनुरोध है इन जैसे कार्यकर्ताओ को बाहर का रास्ता दिखा दें. बिना यूथ कांग्रेस के कांग्रेस का कोई अस्तिव नहीं है. अगर बड़े ब्लॉक नहीं बना पाए हो तो मंडल सेक्टर बनाओ. ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप पर ध्यान दें, तभी पार्टी ठीक तरीके से चुनाव लड़ सकती है. फेसबुक और व्हाट्सएप की राजनिति से ऊपर उठें इससे कुछ हासिल नहीं होना है.


शिवराज मीडिया की राजनीति करते हैं
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को पेश हुई मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज की राजनीति को कोई नहीं समझ सकता. वो सिर्फ मीडिया की राजनीति की है.


ये भी पढ़ें: 


MP Board Result 2022: जल्द जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट


MP News: एमपी के सहकारी दुग्ध संघ ने किसानों और पशु पालकों के लिए लिया बड़ा फैसला, 15 जिलों के किसानों को होगा फायदा