Jawahar Lal Nehru: मध्य प्रदेश विधानसभा से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल का माहौल है. कांग्रेस ने इस कड़ा विरोध जताया है.इसकी वजह से मध्य प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन हंगामा हो गया.


पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाकर उनकी जगह पर बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है. साल 1996 से स्पीकर की सीट के पीछे जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन अब पंडित नेहरू की फोटो को हटाकर उसकी जगह डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई है इस पर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया है. इस पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे गलत बताया है.साथ ही इसे छोटी मानसिकता वाला भी बता डाला है.



उन्होंने ट्वीट किया-''मध्य प्रदेश विधानसभा से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू का चित्र हटाया जाना अत्यंत निंदनीय है. मैं विधानसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का चित्र लगाने का स्वागत करता हूं. बाबा साहेब के चित्र को विधानसभा में सम्मानित स्थान पर लगाया जा सकता था लेकिन जानबूझकर पंडित नेहरू का चित्र हटाया गया. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि मैंने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बाबा साहेब अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी. भाजपा सरकार को अगर वास्तव में डॉक्टर अंबेडकर का सम्मान करना होता तो वह भी प्रदेश में बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने की पहल करती ना कि पंडित नेहरू की तस्वीर हटाकर अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देती. मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश विधानसभा में पंडित नेहरू का चित्र सम्मान लगाया जाए और प्रदेश में डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण शुरू कराया जाए.''


नेताओं का कहना है कि उन्हें बीआर अंबेडकर की फोटो से कोई समस्या नहीं है लेकिन जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटा दिया गया है, जो कि गलत है.


ये भी पढ़ें: Post Office New Scheme: इंदौर से लॉन्च हुई डाकघर की नई योजना, मात्र 355 रुपये में होगा 5 लाख का बीमा, इन सुविधाओं की भी हुई शुरुआत