Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में पब्लिक मंच से भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को दंड देने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का तरीका पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) को पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज द्वारा खुद को ईमानदार और सख्त दिखाने का प्रयास बनावटी है वे सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने खुद को ईमानदार और सख्त दिखाने का अभिनय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे आए दिन किसी सरकारी कार्यक्रम में मंच से अधिकारियों को डांटने या निलंबित करने की एक्टिंग कर रहे हैं.


कमलनाथ ने उठाया सवाल


कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट के जरिए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आपने अपने विभागों के लिए जिम्मेदार मंत्रियों से इस तरह के भ्रष्टाचार पर सवाल किया है? क्या आप भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मंत्रियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखते हैं? कमलनाथ ने आगे कहा कि असल में मुख्यमंत्री अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं. वे तो सिर्फ विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी और कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाना चाहते हैं. ताकि चुनाव के समय वे प्रशासन का दुरुपयोग कर सकें और ईमानदार अधिकारियों में भय पैदा कर दें. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि ईमानदार सरकारी कर्मचारियों का इस तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


यहां बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर मंच से ही लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे है. वे इस दौरान ना केवल तमाम सरकारी योजनाओं का जायजा ले रहे बल्कि स्कूलों में जाकर बच्चों से संवाद भी कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि उनका यही दौरा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नजरों में खटक रहा है और वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राजनीतिक हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं.


Delhi MCD Results 2022: दिल्ली में AAP की डबल इंजन सरकार, बीजेपी-कांग्रेस पस्त, 5 प्वाइंट्स में समझें नतीजों के समीकरण