MP News: विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman singh) के ट्वीट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह का ट्वीट स्पष्ट करता है कि कांग्रेस की स्थिति अब क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का ट्वीट कांग्रेस की बद से बदतर स्थिति को बयान करता है.
मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लक्ष्मण सिंह केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं दिग्विजय सिंह के छोटे भाई भी हैं. दिग्विजय सिंह नेहरु परिवार के सिपहसालार हैं, जो भारत जोड़ो यात्रा के रणनीतिकार हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के बाद कांग्रेस की क्या स्थिति होने वाली है यह सार्वजनिक हुआ है.
मंत्री ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी की यात्रा जहां भी जा रही है, वहां कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर हो रही है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण सिंह का ट्वीट कांग्रेस के विघटन की राजनीति से जनता में कितना रोष है, यह भी व्यक्त करता है.
गुरुवार (29 दिसंबर) को अपने ट्वीट में लक्ष्मण सिंह ने लिखा, "कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण में 17 पूर्व मंत्री और 37 वर्तमान विधायक ही जीत रहे हैं. विपक्ष में रहने के बाद और भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी ऐसी स्तिथि क्यों बनी? शीर्ष नेतृत्व संभवत: इसका उत्तर दे सकता है."
बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. लक्ष्मण सिंह ने बीते दिनों भी अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया था. लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं ने चाटुकारता की सारें हदें पार कर दी है. अब फिर लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है.
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को प्रवेश की थी. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर हाथ में दीपक लेकर नर्मदा नदी की संध्या आरती की थी. इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.