Jagdishpur became Islam Nagar: मध्य प्रदेश की सरकार ने राज्य की राजधानी भोपाल के पास स्थित ऐतिहासिक इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है. सरकार का कहना है कि जगदीशपुर इस इलाके का पहले का नाम था. इस कारण इस शहर के नाम को फिर से जगदीशपुर कर दिया गया है. 


जारी कर दिया गया राजपत्र
केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस शहर का नाम बदलने की घोषणा करने वाली राजपत्र अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी. राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शहर का नाम बदलने पर रोष जाहिर किया है. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के काम प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने भ्रष्टाचार और सूबे में विकास की कमी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकतर इलाकों में विकास कार्य भी नहीं हो रहे हैं.


भोपाल रियासत की राजधानी था इस्लाम नगर
मालूम हो कि पिछले साल मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रसिद्ध गोंड रानी के नाम पर स्थापित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया था. इतना ही नहीं, भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था. प्रदेश कांग्रेस की मीडिया शाखा के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी के मुगलों से ताल्लुक रखने वाले इलाकों के नाम बदलने की इस प्रवृत्ति पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि चूंकि विकास की कमी के साथ-साथ भ्रष्टाचार भाजपा की पहचान बन गयी है, इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए वह नाम बदलने की रणनीति पर काम कर रही है. 


वीरों के नामों को साजिश के तहत किया गया नजरअंदाज
इधर, बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य उन वीर शख्सियतों को लोगों के दिमाग में फिर से स्थापित करना है, जिन्हें एक साजिश के तहत व्यवस्थित तरीके से इतिहास में नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने दावा किया कि इस तरह से असली नामों को सामने लाने के बाद लोगों के दिमाग से उपनिवेशवाद के प्रतीक अपने आप मिट जाएंगे.


यह भी पढ़े: MP News: इंदौर पुलिस को किया गया सम्मानित, हाल ही में संपन्न दो बड़े आयोजनों की हुई थी तारीफ