MP Politics: उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के वादे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ केजरीवाल से ट्रेनिंग ले रहे हैं. कमलनाथ ने कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) पर  बुजुर्गों को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने का एलान किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ पुराना ट्वीट कर रहे हैं. कमलनाथ झूठे वादों के लिए केजरीवाल से ट्रेनिंग ले रहे हैं. सारंग ने कहा कि 15 माह सरकार में रहने पर उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया.
 
राहुल की टीशर्ट पर कसा तंज
उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ठंड में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के टीशर्ट पहनकर घूमने पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महिमा मंडित कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पूरी तरह स्क्रिप्टेड है. मंत्री सारंग ने कहा कि यात्रा से भी राहुल की 'पप्पू' वाली छवि टूट नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल अटल जी की समाधि पर जाते हैं और उनके नेता अटल जी को गाली देते हैं. विरोधाभास कांग्रेस की आदत है. अगर राहुल देश के लिए कुछ करना चाहते तो वीर सावरकर को गाली नहीं देते. मंत्री सारंग ने सलाह दी कि राहुल गांधी खुद को भारत तोड़ने से दूर रखें.
 
बूस्टर डोज लगवाने की अपील
मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोनावायरस (Coronavirus) की आहट देख प्रदेशवासियों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी पात्र हितग्राही बूस्टर डोज जरूर लगवाएं. बूस्टर डोज लगवाकर खुद भी सुरक्षित रहें और घर के बुजुर्गों को सुरक्षित करें. 


MP Election: कमलनाथ फिर लगा रहे वादों की झड़ी, अब बुजुर्गों को दिलाया भरोसा, बोले- 'सरकार आई तो...'