Ujjain: महाकाल लोक से चमकेगी BJP की किस्मत या Congress का होगा बेड़ा पार? जानें प्रदेश की जनता का मूड
MP Politics: उज्जैन में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर का जिस प्रकार विकास हुआ है, बीजेपी को इसका फायदा जरूर मिलेगा. वहीं, कुछ प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस पर भरोसा कर रहे हैं
MP Politics: मध्य प्रदेश में मिशन 2023 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता का मूड भांपने में दोनों ही राजनीतिक दल लगे हुए हैं. बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 में महाकाल लोक का मॉडल प्रदेश की जनता के सामने रखने जा रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महाकाल लोग की चमक से बीजेपी की सत्ता चमकेगी या फिर कांग्रेस का बेड़ा पार होगा. हालांकि, महाकाल लोक के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया जरूर सामने आ रही है.
शिवराज सरकार ने धार्मिक स्थलों की दशा बदलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया है. इसी कड़ी में मैहर, ओमकारेश्वर, उज्जैन सहित प्रदेश के कई शहरों में धार्मिक स्थलों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक पूरे प्रदेश के आकर्षण का केंद्र बन गया है. महाकालेश्वर मंदिर में पहले 20 हजार से 25 हजार श्रद्धालु रोज आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 1.50 लाख तक पहुंच गई है. प्रदेशभर से आ रहे लोगों की राजनीतिक दलों को लेकर अभी रोचक प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: MP Politics: एमपी में आदिवासी मतदाताओं को लुभाने आमने-सामने आईं बीजेपी और कांग्रेस, पेसा एक्ट का श्रेय लेने की लड़ाई
बीजेपी और कांग्रेस में दिखी कड़ी टक्कर
होशंगाबाद से आई ललिता सिंह ने बताया कि उन्हें कांग्रेस पर भरोसा है और कांग्रेस काम करती है, जबकि इंदौर से आए बृजेश सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दों पर विजय हासिल करेगी. महाकाल लोक को देखने के बाद बीजेपी का विकास मॉडल सभी को पसंद आ रहा है. इसी तरह बेतूल से आए राजेश पांचाल ने बताया कि महाकाल लोक वास्तव में विकास का अद्भुत मॉडल है. इसका लाभ मिशन 2023 के साथ-सथ लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने वाला है.
सभी को मिलेगा महाकाल का आशीर्वाद
मोबाइल से आए डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद तो सभी को मिलेगा, लेकिन पार्टी को वोट उनके प्रत्याशियों को देखकर ही दिया जाएगा. देवास से हर महीने यहां आ रहे श्रद्धालु अंकित गौड़ का कहना है कि जिस प्रकार महाकालेश्वर मंदिर परिसर में परिवर्तन आया है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. निश्चित रूप से इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को जरूर मिलेगा.