MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के मामले में राज्य की भारतीय जनता पार्टी इकाई के चीफ विष्णु दत्त शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है. इतना बड़ा राष्ट्रीय दल झूठी चिट्ठी के आधार पर आरोप लगाता है.
MP BJP चीफ ने दावा किया कि चिट्ठी तैयार करवाई जाती है, इसे वायरल करवाया जाता है. झूठ और छल-कपट की राजनीति का उदाहरण है. दिग्विजय सिंह ने इस पर ट्वीट नहीं किया. कमलनाथ अब झूठनाथ साबित हो गए. ये साजिश है. सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि ये क्रिमिनल ऑफेंस है. साइबर क्राइम के अंदर भी शिकायत की है. कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से ये किया है.
BJP के विधि प्रकोष्ठ ने दर्ज कराई एफआईआर
बता दें प्रियंका ने एक ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि 50 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है. हालांकि बीजेपी ने इससे साफ इनकार किया है. बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका, बल्कि कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई नेताओं पर 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई है.
बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ द्वारा कराई गई एफआईआर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि प्रियंका पर एफआईआर लोकतंत्र की हत्या है. ये लोगों की आवाज दबाना चाहते हैं. आपके यहां तमाम भ्रष्टाचार हुए. व्यापम घोटाले हुए, कई स्टिंग ऑपरेशन हो चुके. करप्शन का पर्याय अगर है तो शिवरजा सिंह चौहान और उनकी सरकार है.
'‘हैंडलर’’ के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर के पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर खाते पर शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की है कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र वायरल किया है, जिसमें ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की बात लिखी गई है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस शिकायत पर शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी के साथ ही प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के ट्विटर खातों के ‘‘हैंडलर’’ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.
इससे पहले, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने दावा किया कि संयोगितागंज पुलिस थाने में ज्ञानेंद्र अवस्थी और अन्य के साथ ही संबंधित ट्विटर हैंडल पर दर्ज नाम के आधार पर प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
MP News: गदर-2 के लिए ऐसी दीवानगी, बच्चियों ने तय किया 175 km का सफर, ढूंढने में पुलिस के छूटे पसीने