Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और राज्य के सांसदों की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के बीजेपी (BJP) के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद शामिल हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की यह बैठक मध्य प्रदेश भवन में हो रही है. साथ ही बैठक में बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्य क्षेत्र अजय जामवाल भी मौजूद हैं. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हो रही है.


गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलने के बाद अजय जामवाल की यह पहली बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद रीति पाठक, सुधीर गुप्ता, के पी यादव, अनिल फिरोजिया, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जनार्दन मिश्रा, महेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद हैं. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ही दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें- Indore News: रक्षाबंधन का प्रमोशन करने इंदौर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, फैंस को दिया फिटनेस का मंत्र


केंद्रीय परिवहन मंत्री से भी मिल सकते हैं सीएम शिवराज


सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दौर पर दिल्ली पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी शामिल होंगे. साथ ही सीएम शिवराज अपने दिल्ली दौर के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे. वे मध्य प्रदेश के शहरों के विकास के लिए फ्लाईओवर और सड़कों के प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर चर्चा करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- Katni News: जनसेवा की कसम खाने के तीसरे दिन ही रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, लोकायुक्त टीम ने किसान के घर रंगेहाथ दबोचा