MP News: बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने और टिकट मांगने के पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया. उन्होंने भोपाल में कहा कि कमलनाथ जब-जब बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने की बात करते हैं, तब-तब कांग्रेस टूट जाती है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कमलनाथ कांग्रेस पार्टी को खत्म करने के अभियान में लगे हुए हैं. कमलनाथ जब भी बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने की बात करते हैं, तब उन्हीं की पार्टी के विधायक टूट जाते हैं. चाहे उप चुनाव हो या राष्ट्रपति चुनाव सबने कांग्रेस की हालत देखी है.


क्या कहा था कमलनाथ ने?


बता दें कि सोमवार को छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह कह कर मध्य प्रदेश की राजनीति में धमाका किया था कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. साथ ही कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस से टिकट चाहते है. हालांकि कमलनाथ ने यह भी कहा कि भले ही बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं लेकिन टिकट वितरण में संगठन के लोगों को प्राथमिकता देंगे. कमलनाथ के इसी बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया कुमार की ब्रांडिंग के लिये भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. राहुल गांधी भी जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग से मिलने सबसे पहले गए थे.


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने इसके लिए राजनीतिक चौसर पर अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कांग्रेस में तो लगभग तय है कि चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी में फिलहाल शिवराज सिंह चौहान से बड़ा कोई चेहरा नहीं है, लेकिन उनके नाम पर वोट मांगने में पार्टी हिचकिचा रही है.


Jabalpur News: कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर दे रहे थे अग्निवीर भर्ती परीक्षा, पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया मामला