MP Politics News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress) और गांधी परिवार की विदेश यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान सबसे पहले इंदौर के रेसिडेंसी पर बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे चर्चा की, फिर वहां मौजूद मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए.

 

इस बीच उन्होंने इंदौर नगर निगम में बनी नई परिषद के सवाल पर कहा कि इसका शहर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान होगा. नौजवानों के साथ-साथ मेयर भी ऊर्जा से भरे हुए हैं. वैसे भी यह नंबर वन शहर है और हमारा सभी सहयोग करेंगे. इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई मुलाकात को लेकर मध्य प्रदेश में अलग सी राजनीति शुरू होने के सवाल पर कहा कि दोनों बड़े नेता हैं.

 


 

उन्होंने कहा, "कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी में सभी परिवार की तरह चलते हैं, मिलना भी चाहिए. विपक्ष द्वारा मध्य प्रदेश में बदलाव के संकेत पर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बना ले, पिछले 3 सालों से अपना अध्यक्ष नहीं बना पा रहे हैं. हमारी तरफ तो रोज देखते हैं, कभी आनंद शर्मा चले जाते हैं तो कभी गुलाम नबी आजाद हो जाते हैं.

 

वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कि कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने गांधी परिवार की विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी मूल रूप से तो भारत के बाहर की ही हैं, वे कहीं भी जा सकती हैं.