MP Politics: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर मध्य प्रदेश में सियासत तेज, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल
MP News: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार का फर्क लोगों के सामने है. दो प्रदेश की सरकारों में अलग-अलग सफलता और विफलता का आकलन किया जा रहा है.
MP Politics: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले (Chhattisgarh Naxal Attack) के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पुलिस नक्सलियों पर हमला कर रही है और जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां नक्सली पुलिस पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने दोनों सरकारों में फर्क को गिनाया. बता दें कि दंतेवाड़ा नक्सली हमले (Dantewada Naxal Attack) में 11 जवान शहीद हो गए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कानून का राज है.
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर सियासत हुई शुरू
मध्य प्रदेश में पुलिस नक्सलियों पर हमला कर रही है. एक साल में डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. छत्तीसगढ़ में नक्सली पुलिस पर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी की सरकार का बड़ा फर्क लोगों के सामने है. गृह मंत्री ने कहा कि दो प्रदेश की सरकारों में अलग-अलग सफलता और विफलता का आकलन किया जा रहा है. बालाघाट में हॉक फोर्स ने कुछ दिन पहले 14-14 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को ढेर किया था.
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कांग्रेस बीजेपी का फर्क
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि धार में युवती की हत्या करने वाले को देर रात पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. गोली आरोपी की टांग में लगी है. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है.