Mohan Yadav Hit Back On Congress: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों उड़नखटोले यानी हेलीकॉप्टर के बड़े चर्चे हो रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हेलीकॉप्टर की हेलीकॉप्टर यात्राओं पर अपनी हर सभाओं में तंज कस रहे हैं तो प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी सरकार की हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर खरीदने की जल्दबाजी पर सवाल उठा रहे हैं.

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही एक हवाई जहाज और एक हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है. सरकार इतनी जल्दी में है कि टेंडर में नया हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए बेहद जल्दी में भी है. उसने टेंडर में भाग ले रही कंपनियों को हेलीकॉप्टर की सप्लाई के लिए 15 दिन और जेट विमान के लिए 25 दिन का समय दिया है.





'जल्द नए हेलिकॉप्टर व जेट विमान की सवारी करेगी'
इस मौके को लोकसभा चुनाव में भुनाने के हिसाब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने 'X' पर लिखा कि मध्यप्रदेश सरकार जल्द नए हेलिकॉप्टर व जेट विमान की सवारी करेगी. नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों को हेलीकॉप्टर के लिए 15 दिन, जेट विमान के लिए 25 दिन का समय दिया है.

उन्होंने आगे लिखा कि हेलिकॉप्टर व जेट की कीमत करीब 250 से 300 करोड़ रुपए हो सकती है. हेलिकॉप्टर की प्रक्रिया पहली बार है, जबकि जेट खरीदने की प्रक्रिया डेढ़ साल बाद फिर शुरू हुई है. इससे पहले वर्ष 2022 में भी विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जबकि इस बार बढ़ी हुई कीमत 150 से 200 करोड़ के बीच हो सकती है.

'अब मोदी के सामने ही इतने बेबस हो गए हैं'
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा, "बात बस इतनी है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की लक्जरी से जुड़े ये खर्च कर्जदार प्रदेश पर बहुत भारी पड़ते हैं.कौन नहीं जानता हर महीने अब कर्ज लेकर ही सरकार सरक रही है. उड़न खटोले में उड़ने की इस जिद ने सरकार में बेतहाशा खर्च की आदत डाल दी है. पूछा तो यह भी जाना चाहिए कि करोड़ों के खर्च को बढ़ाकर कितने किसानों और महिलाओं का भला किया जा सकता है? जनता भी जानती है कि 'मोदी की गारंटी' देने वाले, अब मोदी के सामने ही इतने बेबस हो गए हैं कि सच नहीं बोल पा रहे हैं!, लेकिन इनकी झूठ की कीमत बेकसूर जनता चुका रही है. लोकसभा चुनाव सामने है. इस बार पक्का और पूरा हिसाब होगा."





'हेलिकॉप्टर पर अधिकार गरीब का होगा'
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलीकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले सीधी में आयोजित चुनावी सभा में जुबानी हमला किया था. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, "आपके कांग्रेस के ही बड़े नेता, बहुत बड़े नेता....होंगे भैया, मान लिया. एक नहीं दो दो हेलिकॉप्टर घर में, हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, जब भी आएंगे तो हेलीकॉप्टर घर में ही उतारेंगे."

सीएम ने आगे कहा कि अपने घर के अंदर हेलीकॉप्टर उतार कर और प्रदेश के मुख्यमंत्री तक रह गए. लेकिन, आप अंदाजा लगा लो हमारी सरकार ने फैसला किया हेलीकॉप्टर तो होगा लेकिन हेलिकॉप्टर पर अधिकार गरीब का होगा. कोई भी गरीब अपने हॉस्पिटल में अगर कोई बड़े इलाज के लिए जाना पड़े तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से हमारी सरकार उसको अच्छी से अच्छी जगह पहुंचाएगी. ये हमारी सरकार में निर्णय लिया है.


ये भी पढ़ें: Jabalpur News: वर्दी में डांस करना आबकारी अधिकारी को पड़ा, अब हुआ ये एक्शन