Narottam Mishra on CD Dispute: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले राज्य में 'सीडी कांड' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद हनीट्रैप की यह सीडी देखी है और इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं. अब कमलनाथ के इस बयान पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है. गृहमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "माननीय कमलनाथ जी, मेरे हिसाब से तो आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है. मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप अश्लील सीडी देखेंगे, ये उम्मीद मुझे नहीं थी."
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला करते हुए ही आगे कहा, "ऐसी सीडी क्यों देख रहे हो? इसको घर के अंदर क्यों रखा हुआ है? सीडी क मीडिया को सौंप दो या अदालत में दे दो. एसआईटी को ही दे दो, लेकिन आज तक घर में क्यों रखी है, ये समझ नहीं आ रहा."
'सीडी की जगह विधायकों पर ध्यान दिया होता...'
वहीं, कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर भी नरोत्त मिश्रा ने कमलनाथ पर करारा वार किया. उन्होंने कहा, "जितना ध्यान सीडी पर दे रही है कांग्रेस पार्टी, इतना विधायकों पर दे दिया होता तो सरकार ही क्यों गिरती?"
नेता प्रतिपक्ष ने फिर उठाया सीडी कांड का मुद्दा
गौरतलब है कि एमपी की सियासत में इस हनीट्रैप सीडी कांड को दोबारा उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह थे. इसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया और बीजेपी-कांग्रेस के बीच फिर युद्ध की स्थिति बन गई. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हुई. इतना ही नहीं, गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी इसपर बयान दे दिया और कह दिया कि उन्होंने खुद ये सीडी देखी है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था, "सीडी को लेकर मैंने कहा था कि इसकी जांच की जाए कि यह फर्जी है या असली. मैं नहीं चाहता था कि मेरी राजनीति इस प्रकार की हो. न ही यह चाहता था कि मध्य प्रदेश का नाम खराब हो. इसलिए इस सीडी की और जानकारी जुटाने के लिए कहा था. इस सीडी में सब बीजेपी के लोग हैं."
एमपी का सबसे बड़ा हनीट्रैप केस
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में एक पुराने मुद्दे ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. ये मुद्दा हनीट्रैप मामले से जुड़ा है, जो कांग्रेस शासन के 15 महीने के काल में उजागर हुआ था. ये मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हनीट्रैप केस माना जाता है. इस मामले में एक सीडी और पेनड्राइव सामने आई थीं, जिसमे बीजेपी के कई नेताओं पर आरोप लगे थे.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मंगलवार को बयान दिया था कि उनके पास बीजेपी और आरएसएस के लोगों की सेक्स सीडी है. इसके बाद एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को घर बुलाया था.
यह भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश में 'सीडी कांड' से गर्माई सियासत, BJP को घेरते हुए अब कमलनाथ बोले- 'मैंने भी देखी सीडी'