MP News: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण (Religious Conversion) के मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) के बयान पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने पलटवार किया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद ने लव जिहाद फर्जी बताया था. उनका कहना था कि धर्म परिवर्तन करने का सबका कानूनी हक है. संविधान ने हर किसी को कोई भी धर्म अपनाने की स्वतंत्रता दी है. 


नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मंत्री ने किया पलटवार


मंत्री विश्वास सारंग ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इसके अलावा कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती. धर्म परिवर्तन कानूनी अपराध है और अगर धर्म परिवर्तन इसलिए किया जाता है कि उससे कुछ लाभ मिले तो इससे ज्यादा घिनौना कोई काम नहीं है. भोली भाली लड़कियों को गुमराह करना, बरगलाना और उनके माध्यम से संपत्ति हासिल करना या धर्म परिवर्तन कराकर अपने आपको श्रेष्ठ साबित करने की कोशिश मध्य प्रदेश में नहीं चलेगी. नेता प्रतिपक्ष बिना सोचे समझें इस तरह की बातें करते हैं. धर्म परिवर्तन होना संस्कृति के खिलाफ है और मध्य प्रदेश में नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म परिवर्तन करवाती आई है और धर्म परिवर्तन करवाने वालों को संरक्षण देती है. लेकिन अब निजाम बदला है. गोविंद सिंह मध्य प्रदेश में इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.






'कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण के लव में अंधी है'


नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश लव जिहाद को समझ चुका है. लेकिन कांग्रेस आज भी मुस्लिम तुष्टीकरण के लव में अंधी है. बता दें कि लव जिहाद के बयान के बाद भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के जुबानी तीर तीखे होते जा रहे हैं.


MP News: हायर सेकेंडरी के छात्रों को CM शिवराज का तोहफा, परीक्षा में 75% नंबर लाने पर मिलेगी ये सुविधा