सोशल मीडिया पर वीडियो में कमलनाथ को दिखाया गया ‘हीरो’, बीजेपी ने कांग्रेस से पूछ दिया ये सवाल
MP Politics: मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2023 में होना है. लेकिन प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अभी से ही एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधने लगी हैं.
MP Politics on Social Media: मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2023 में होना है. चुनाव होने में काफी वक्त हैं लेकिन प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अभी से ही एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधने लगी हैं. कमलनाथ को हीरो बनाते हुए जारी किए गए वीडियो पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने पलटवार किया है.
कांग्रेस ने इसकी शुरुआत करते हुए 'Kamalnath Returns 2023' के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ साउथ की बहुचर्चित सुपरहिट मूवी के हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और एक्शन सीन में सूबे की सियासत को दर्शाते हुए उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो के बहाने गर्माई सूबे की सियासत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बहाने जमकर सियासत हो रही है. जबलपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कमलनाथ के इस वीडियो पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस मध्य प्रदेश में हथियारों के दम पर राजनीति करना चाह रही है. कमलनाथ पर हमलावर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूछा कि क्या कमलनाथ मध्यप्रदेश को अफगानिस्तान समझ रहे हैं?
शर्मा के मुताबिक देश के अंदर राजनीति में हथियारों का कोई इस्तेमाल नहीं है. भारत गांधी का देश है और इस प्रकार का कृत्य किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता. जहां तक वीडियो के अंत में कमलनाथ रिटर्न्स 2023 का जिक्र है, तो इस पर भी उन्होंने तंज कसा है और कहा कि जब से संगठन के पद पर आए हैं, तब से कमलनाथ 'कमिंग सून' सुन रहे हैं. आखिर कमलनाथ को रोका किसने है, जब चाहे आएं.
CM चन्नी के रिश्तेदार के घर से ED ने ज़ब्त की 4 करोड़ की नकदी, प्रॉपर्टी के कागज़ात भी बरामद
UP Election 2022: क्यों चर्चा में है हस्तिनापुर विधानसभा सीट, जानें- इसका इतिहास