Controversy over Vivek Ranjan Agnihotri Statement: देशभर में ‘द कश्मीर फाइल्स’  फिल्म (The Kashmir Files) पर बवाल मचा हुआ है. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक बयान के जरिए विवादों में आ गए हैं. अग्निहोत्री के बयान पर राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू हो गई है. दरअसल कुछ हफ्ते पहले उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भोपाली होने का मतलब जनरली होमोसेक्सुअल या नवाबी शौक वाला व्यक्ति होता है. इस बयान पर अब भोपाल में विवाद छिड़ गया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 



दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
विवेक अग्निहोत्री के होमोसेक्सुअल वाले बयान पर जवाब देते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियो के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है." 






'तुरंत माफी मांगे विवेक अग्निहोत्री'
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट के जरिए विवेक अग्निहोत्री को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, "सस्ती लोकप्रियता और पैसों के लालच ने इनका सिर घुमा दिया है. हमारे प्रदेश की राजधानी पर यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. इनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए. अगर नहीं तो क्या हमारे गृह मंत्री जी इन पर FIR दर्ज करवायेंगे?" 






MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक सगाई समारोह में मिठाई खाना 300 लोगों को पड़ा भारी, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार


अग्निहोत्री के बचाव में बीजेपी 
बयान पर बीजेपी विवेक अग्निहोत्री के बचाव में आ गई है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट कर कहा कि इसमें विवेक अग्निहोत्री की क्या गलती? जब भोपाल की पहचान ही नवाबों से होती थी, तो ‘शौक’ भी उनके ही जाने जाते थे. अब पहचान राजा भोज और रानी कमलापति से है, तो धर्म संस्कृति और शौर्य की चर्चा होती है.


MP News: पूर्व CM उमा भारती ने शराबबंदी पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, कहा- ये पहला पत्थर है, आखिरी नहीं