Uma Bharti: 'मोदी सरकार कभी ऐसा नहीं कर सकती, गलती ठीक हो जाएगी'- सम्मेद शिखरजी मामले पर उमा भारती
Uma Bharti News: गीतकार मनोज मुंतशिर के बयान पर उमा भारती ने कहा कि मैंने तो 2003 में ही बोला था कि जो भारत की धरती पर पैदा नहीं हुआ वह भारत मैं प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.
MP News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने बुधवार सुबह बुरहानपुर (Burhanpur) प्रवास के दौरान कहा, 'सम्मेद शिखरजी (Sammed Shikharji) जैन समाज की आस्था का केंद्र है. वह पर्यटन स्थल नहीं तीर्थ स्थल ही हो सकता है. मैं समझती हूं कि कहीं न कहीं संवादहीनता के कारण ऐसा हुआ होगा. पर्यटन स्थल बनने से उन्हें बहुत कठिनाईयां आ जाएंगी. मोदी जी की सरकार कभी ऐसा कर ही नहीं सकती. एक दो दिन में यह गलती ठीक हो जाएगी.'
संवादहीनता के कारण ऐसा हुआ होगा
दरअसल उमा भारती देर रात एक निजी समारोह में पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला के निवास पर पहुंची थीं, यहां से सुबह करीब 10.30 बजे बीजेपी कार्यालय के पास स्थित अटल स्मृति स्थल पहुंची, यहां से पार्टी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की. यहां उन्होंने कहा कि जैन समाज के अनुयायी सम्मेद शिखर जी में मत्था टेकने जाते हैं, इसलिए कहीं न कहीं संवादहीनता के कारण ऐसा हो गया होगा. वहीं, पठान फिल्म को लेकर उमा भारती ने कहा- 'अगर उसमें कुछ गलत बताया गया है तो सेंसर बोर्ड उसे हटा देगा, लेकिन फिल्म बनाने वालों को भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी की भावनाएं आहत न हों. किसी की भावनाओं को आहत कर फिल्म नहीं बनानी चाहिए.'
मनोज मुंतशिर कौन मैं नहीं जानती
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़के के एक बयान को लेकर उमा भारती ने कहा-वह काफी पुराने, सुसंस्कृत और संस्कारवान व्यक्ति हैं. उनको किसी तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि कांग्रेस को सिखाना चाहिए कि एक संस्कारशील भाषा का प्रयोग कैसे हो सकता है. उमा भारती ने भोपाल में गीतकार मनोज मुंतशिर के एक बयान 'विदेशी मां से पैदा बेटा राष्ट्रभक्त हो सही नहीं हो सकता' को लेकर कहा- मैं नहीं जानती मनोज मुंतशिर कौन हैं. उन्होंने कहा मैंने तो 2003 में ही बोला था कि जो भारत की धरती पर पैदा नहीं हुआ वह भारत मैं प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.