Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने पीसीसी चीफ कमल नाथ (Kamal Nath) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी से मांग की है कि मध्य प्रदेश में उन्हें अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रोक कर पहले माफी मांगनी चाहिए और कमल नाथ को कांग्रेस पार्टी (Congress) से निकाल देना चाहिए. 


कमल नाथ को पार्टी से निकाले जाने की मांग सारंग ने क्यों की, यह भी उन्होंने बताया. सारंग का कहना है कि कमल नाथ को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए, क्योंकि वह सिख दंगों के आरोपी हैं.


यह भी पढ़ें: MP Politics: एमपी के दो राजघराने 220 साल पुरानी दुश्मनी का बदला लेने उतरे सियासत के मैदान में! कौन पड़ेगा भारी?


बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर
मालूम हो कि राहुल गांधी 3575 किलो मीटर की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा 20 नवंबर को बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी उसको लेकर और हमलावर होती जा रही है. विश्वास सारंग के कमल नाथ पर जुबानी हमले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने साल 1984 के सिख दंगों में कमल नाथ को आरोपी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है, जो सिखों का अपमान है. राहुल गांधी को अपनी यात्रा रोककर सबसे पहले सिखों से 1984 के दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए और कमल नाथ को कांग्रेस से निकाल देना चाहिए. साल 1984 के दंगों के दाग कमल नाथ के दामन पर हैं और ऐसे व्यक्ति को पीसीसी चीफ बनाना सही नहीं है. 


'आज तक कांग्रेस ने नहीं मांगी माफी'
विश्वास सारंग की मांग है कि कमल नाथ को पीसीसी चीफ के पद से ही हटा दिया जाए. सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आज तक 1984 के सिख दंगों के लिए माफी नहीं मांगी है.


यहां बता दें कि पिछले दिनों इंदौर में गुरु नानक जयंती कार्यक्रम में भी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का विरोध हुआ था. एक कीर्तनकार ने कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया था. हालांकि,जब यह हंगामा हुआ तब तक कमल नाथ कार्यक्रम से जा चुके थे.