MP Scholarship: मध्य प्रदेश में OBC छात्र मैट्रिक के बाद कैसे उठाएं स्कॉलरशिप का लाभ? जानें सब कुछ
MP Post Matric Scholarship: विभाग ने कहा है कि सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालय और आईटीआई संस्थाओं में पढ़नेवाले पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति का लाभ लेने का आवेदन पात्रता अनुसार भर सकते हैं.
MP Post Matric Scholarship for OBC Students: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों (OBC Students) से जुड़ी अहम खबर है. ओबीसी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 1 लाख रुपये सालाना छात्रवृत्ति मिलती है. मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (MP Post Matric Scholarship) द्वितीय सत्र 2021-22 का नवीनीकरण ऑनलाइन करना होगा. आवेदन भरने के लिए सबसे पहले एमपीटास (MPTAAS) पोर्टल पर प्रोफाइल अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का कैसे उठाएं लाभ?
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुताबिक पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन भरने के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आईडी होने चाहिए. दस्तावेजों में हितग्राही का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नम्बर सही और एक सामान हो. विभाग ने कहा है कि सभी सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालय और आईटीआई संस्थाओं में पढ़नेवाले पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति का लाभ लेने का आवेदन पात्रता अनुसार भर सकते हैं. छात्रवृत्ति प्रदान करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा की राह में गरीब छात्रों को आ रही बाधा दूर करना है.
Khandwa News: खंडवा में दो किन्नरों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, दोनों बुरी तरह घायल
ओबीसी छात्र के परिवार की सालाना आय 3 लाख
अन्य पिछड़ा वर्ग के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाती है. योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख रुपए सालाना होनी चाहिए. छात्रवृत्ति योजना का फायदा छात्र के परिवार की वार्षिक आय, संस्था, कोर्स, कोर्स फीस, फीस कैपिंग पर निर्भर करती है. छात्रों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, केटेगरी, जेंडर, आई डी, मोबाइल नंबर इत्यादि की जरूरत होगी.