एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: इस पावर स्टेशन ने लगातार 100 दिन बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड, ऊर्जा मंत्री ने जताई खुशी, सभी कार्यकर्ताओं को दी बधाई
मध्य प्रदेश की पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार इकाई क्रमांक 10 एवं 11 ने लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया है.
MP News: मध्य प्रदेश की पॉवर जनरेटिंग कंपनी (Power Generating Company) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी (Satpura Thermal Power Station Sarni) के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 एवं 11 ने लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन (Electricity Generate) करने में सफलता हासिल की है. ये दोनों इकाइयां विगत वर्ष से सतत विद्युत उत्पादन करते हुए रिकॉर्ड (Record) बना रही हैं. इससे पूर्व इकाई क्रमांक 10 ने लगातार 213 दिन, इकाई क्रमांक 11 ने लगातार 202 दिन और 113 दिन तक विद्युत उत्पादन करने का रिकॉर्ड कायम किया था.
इन इकाईयों ने भी हासिल की उपलब्धि
जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय की मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक सारनी की इकाई क्रमांक 10 ने 100.8 प्रतिशत पीएएफ प्लांट अबेविलिटी फैक्टर और 98.5 प्रतिशत पीएलएफ प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया गया. वहीं इकाई क्रमांक 11 को 101 प्रतिशत पीएएफ और 98.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने में सफलता मिली है. इसी तरह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विभिन्न ताप विद्युत गृहों की इकाइयों ने इससे पूर्व लगातार विद्युत उत्पादन करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक 233 दिन में, 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार 102 दिन में, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक तीन ने 119 दिन, 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार ने 130 दिन और इसी इकाई ने लगातार 124 दिन विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान रचा है.
ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की इकाई 10 एवं 11 के लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar), प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी (Power Generating Company) के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने विद्युत गृह क्रमांक चार के समस्त अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई भी दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement