Jabalpur News: 18+ को प्रिकॉशन डोज लगवाने की मिली अनुमति लेकिन जबलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर्स तक पहुंचने वालों की संख्या जीरो
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 18 से 59 की कैटेगरी के तहत प्रिकॉशन डोज लगवाने कोई भी नहीं पहुंचा. यहां एक ही अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाया गया था.
![Jabalpur News: 18+ को प्रिकॉशन डोज लगवाने की मिली अनुमति लेकिन जबलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर्स तक पहुंचने वालों की संख्या जीरो MP Precaution Dose Approval for Precaution Dose in category of 18 to 59, but no one reach vaccination center ANN Jabalpur News: 18+ को प्रिकॉशन डोज लगवाने की मिली अनुमति लेकिन जबलपुर में वैक्सीनेशन सेंटर्स तक पहुंचने वालों की संख्या जीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/03c7148c2c6a637076597d0b79d24340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए लोगों ने रुचि नहीं दिखाई. 18 से 59 वर्ष की कैटेगरी में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का तीसरा डोज लगवाने के केंद्र सरकार ने भले ही अनुमति दे दी है लेकिन पहले दिन जबलपुर में किसी ने प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) नहीं ली. जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला फिलहाल नहीं है. संक्रमण के घटने के बाद से ही कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान भी घटता जा रहा है.
प्रिकॉशन डोज लेने में लोग नहीं ले रहे रुचि
खास तौर पर प्रिकॉशन डोज लगवाने की बात करें तो न तो बुजुर्ग दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न ही 18 से अधिक उम्र के वयस्क. रविवार से सरकार ने 18 से 59 वर्ष की कैटेगरी में भी कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाने हरी झंडी दे दी थी, हालांकि पहले दिन किसी भी व्यक्ति ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया. जबलपुर के केवल एक ही अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाया गया था, लेकिन सुबह से शाम तक कोई नहीं पहुंचा.
MP News: 2 पक्षों में विवाद के बाद पथराव और आगजनी, मध्य प्रदेश के खरगोन में लगा कर्फ्यू
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस एस दाहिया के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अस्पताल अपने स्तर पर वैक्सीन खरीदकर टीकाकरण कर सकेंगे लेकिन इसकी जानकारी उन्हें सरकारी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी. यह डोज सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है.
बता दें कि 18 से 59 वर्ष की कैटेगरी में तीसरा डोज केवल निजी अस्पतालों में ही लगाया जाना है, इसके लिए प्रति डोज के हिसाब से कीमत भी चुकानी होगी. शहर में फिलहाल एक ही निजी अस्पताल के पास कोविशील्ड और स्पूतनिक वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं.
हो सकता है कि सरकार के निर्देशों के बाद आने वाले कुछ दिनों में निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन तीसरा डोज लगवाने के प्रति आम लोगों का रुझान न होना, निजी अस्पतालों को घाटे का सौदा नजर आ रहा है. चिंता इस बात की है कि वैक्सीन खरीदने के बाद अगर कोई लगवाने नहीं पहुंचा तो रखे-रखे वैक्सीन की एक्सपायरी डेट निकल जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
MP News: चित्रकूट में होगा मंदाकिनी और नर्मदा का मिलन, सीएम शिवराज बोले- डैम बनाकर लाया जाएगा पानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)