MP News: 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठीं 2 महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने जबरन उठाकर पहुंचाया अस्पताल
Bhopal News: धरनास्थस पर पुलिस के पहुंचते ही यहां चीख पुकार मच गई थी. अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 में रोस्टर में जो पद जारी किए गए थे काउंसलिंग के लिए उन पर अब भी भर्ती पूर्ण नहीं हुई है.
![MP News: 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठीं 2 महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने जबरन उठाकर पहुंचाया अस्पताल MP Primary Teachers Protest 2 women Candidates Health worsens Police took them to Hospital ANN MP News: 8 दिन से आमरण अनशन पर बैठीं 2 महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, पुलिस ने जबरन उठाकर पहुंचाया अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/c97e588190df31ed6ed1b3bc5c81427b1688869202864584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय के पास बीते एक महीने से साल 2020 की भर्ती परीक्षा में चयनित हुए प्राथमिक शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर के चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं. बीते 8 दिन से 10 अभ्यार्थियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था. आमरण अनशन करने वालों में 5 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं. आमरण अनशन के आठवें दिन दो महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई. नतीजतन मौके पर पुलिस पहुंची और जबरिया महिला अभ्यर्थियों को उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस के पहुंचते ही यहां चीख पुकार मच गई थी.
बता दें राजधानी भोपाल में शिक्षा विभाग में चयनित अभ्यर्थियों के दो दल अलग-अलग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें 2018 की शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी बीते 17 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि साल 2020 की प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी भी बीते एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें प्राथमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों ने बीते 8 दिन से आमरण अनशन की शुरुआत कर दी थी.
पहले 2018 के पद भरे जाने की मांग
धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि 2018 में रोस्टर में जो पद जारी किए गए थे काउंसलिंग के लिए उन पर अब भी भर्ती पूर्ण नहीं हुई है, जबकि विभाग का कहना है कि सभी पद भरा गए. विभाग से जब बात करते हैं तो कहते हैं कि यह पद हमने सरकार को दे दिए हैं. सरकार चाहे तो यह पद भरे जा सकते हैं. हमने पद देकर ही भरे थे. मेरिट होल्डर हैं, इसके बावजूद सड़कों पर भटक रहे हैं. तृतीय रोस्टर जारी किया जाएगा. शिक्षक भर्ती 2018 पूर्ण की जाए. पहले 2018 की भर्ती पूर्ण की जाए इसके बाद 2023 की भर्ती भरी जाए.
संचालनालय ने बंद की व्यवस्था
इधर लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहीं महिला अभ्यार्थियों द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय से पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही थी साथ ही लोक शिक्षण संचालनाय के ही शौचालय का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बीते दिनों से लोक शिक्षण संचालनालय के अफसरों द्वारा धरने पर बैठे अभ्यार्थियों से लोक शिक्षण संचालनालय के शौचालय के उपयोग पर पूरी तरह से मनाही कर दी है, जिसके बाद से ही इन अभ्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस दे चुकी समर्थन
इधर धरना प्रदर्शन कर रहे चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. बीते दिन पहले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, दीपक जोशी और राज्यमणी पटेल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही तीन महीने के अंदर नियुक्तियां दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज कैबिनेट की 'टिफिन बैठक', अनुपूरक बजट के लिए ये बड़े फैसले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)