PM Modi Ujjain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव में है. इस दौरान यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा इंतजामों की बारीकियों पर भी पूरी तरह मंथन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि कई बार रिहर्सल का दौर जारी है. सोमवार को अंतिम पलों की रिहर्सल को भी अंजाम दिया गया. इस दौरान सभा स्थल, महाकाल लोक, महाकाल मंदिर और हेलीपैड के बीच पूरे मार्ग पर वाहनों का काफिला निकला.
पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में दिल्ली से आए 8 वाहन शामिल रहेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाहन सहित 12 वाहन रहने की संभावना है. एक दर्जन वाहनों का काफिला पूरे मार्ग में निकलेगा, इतना ही नहीं काफिले में आगे पायलटिंग वाहन रहेगा, जबकि पीछे एंबुलेंस रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में 8 काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ियां चलेंगी, जो उज्जैन की पुलिस लाइन में पहुंच गई है. यहां पर एसपीजी की टीम भी पहुंची थी.
इन मंत्रियों को मिली ये ड्यूटी
शिवराज सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है, इंदौर में एयरपोर्ट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजा जाएगा. इसके अलावा उज्जैन हेलीपैड पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर रहेंगी. सभा के पंडाल में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें:
Mahakal Lok: PM मोदी के आगमन के पहले शिवमय हुआ उज्जैन, जोरों पर चल रहीं तैयारियां