भोपाल में मासूम से रेप का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार, CWC की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
Bhopal Crime News: भोपाल में निजी स्कूल के हॉस्टल में आठ साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी स्कूल संचालक मिनी राज मोदी को CWC की रिपोर्ट और बच्ची के पहचान करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
![भोपाल में मासूम से रेप का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार, CWC की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई MP Private School director Raped 8 year old girl in Hostel Bhopal Police arrested accused ANN भोपाल में मासूम से रेप का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार, CWC की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/1c44f645ad93e6adc0e621085a53660c1715490375083645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अप्रैल महीने में एक निजी स्कूल में एक आठ वर्षीय मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल की महिला वार्डन सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. वहीं पुलिस ने अब सोमवार (13 मई) की देर रात स्कूल संचालक मिनी राज मोदी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें मिसरोद थाना क्षेत्र में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा से बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में रेप का मामला सामने आया था. यह घटना अप्रैल महीने की थी. घटना से 15 दिन पहले ही अभिभावकों ने बच्ची का दाखिला हॉस्टल में कराया था. बच्ची के पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि मां गृहणी हैं. घटना के बाद बच्ची की मां के द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार 'हॉस्टल के नियम अनुसार हर रविवार ही परिजन बच्चों से मिल सकते हैं.'
'ऐसे में एक रविवार को बच्ची से फोन पर बात की, तो वह रोने लगी. इसके बाद बच्ची वीडियो कॉल पर बोली कि उसे ब्लीडिंग हुई है. जब मैंने कुछ पूछा तो वार्डन ने फोन कट कर दिया था. इसके बाद मैं तुरंत इंदौर से स्कूल पहुंची और फिर बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल गई. यहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में सूजन और ब्लीडिंग हुई है.'
आरोपी गिरफ्तार
बच्ची की मां ने पुलिस को दिए बयान में आगे बताया कि 'मैं बेटी से मिली तो वह लिपटकर रोने लगी. उसे बाहर लेकर आई तो उसने कार में बताया कि चार-पांच दिन पहले शाम को उसने दाल चावल खाए थे. इसके बाद हॉस्टल की वार्डन ने उसे दोबारा दाल चावल खिलाए थे. रात में जब नींद खुली तो वह अपने कमरे और बिस्तर पर नहीं थी. एक मोटे से दाढ़ी वाले अंकल उसके साथ गलत काम कर रहे थे.'
बच्ची ने आगे बताया कि 'वहीं पास में खड़े अंकल बोल रहे थे कि मोदी साहब, बच्ची को होश आ गया है. अंकल ने दो-तीन बार बोला. इसके बाद मेरी आंख पर हाथ रख दिया.' इधर अब इस मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) की रिपोर्ट और बच्ची द्वारा मिनी राज मोदी की पहचान के बाद सोमवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)