MPPEB Exams 2022: एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बदली इन परीक्षाओं की तारीख, यहां देखें नया शेड्यूल
MPPEB Revised Exam Dates 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप वन और ग्रुप टू परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. अब एग्जाम इन डेट्स पर होंगे.
MPPEB Group 1 & Group 2 Exam 2022 Schedule Changed: एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP Professional Examination Board) ने ग्रुप वन और ग्रुप टू परीक्षा (MPPEB Group 1 & Group 2 Exams 2022) की तारीखों में संशोधन किया है. इसके मुताबिक अब ये एग्जाम अपने तय समय पर न होकर नई तारीखों (MPPEB Group 1 & Group 2 Exam Dates Changed) पर आयोजित होंगे. पहले एमपीपीईबी की ग्रुप एक और ग्रुप दो की ये लिखित परीक्षाएं अगस्त के महीने में आयोजित होनी थी लेकिन अब ये अगस्त के बजाय अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएंगी.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी –
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ग्रुप वन और टू परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे बदले हुए शेड्यूल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एमपी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – peb.mp.gov.in
ये है नया परीक्षा शेड्यूल –
इस बाबत जारी शॉर्ट नोटिस में कहा गया है कि एमपीपीईबी ग्रुप वन और ग्रुप टू परीक्षा जिसका आयोजन पहले 06 और 07 अगस्त को होना था, अब इन तारीखों पर नहीं होगा. नये शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर 2022 के दिन आयोजित होगी.
ऐसे चेक करें नोटिस –
- नोटिस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी peb.mp.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिखायी देगा जिस पर लिखा होगा - 'Important Notice Regarding Examination Date Extension Dated 29/07/2022 - समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक ( गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022.
- इस पर क्लिक करते ही एमपीपीईबी की रिवाइज्ड परीक्षा तिथियां पीडीएफ फाइल के रूप में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें नोटिस.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI