मध्य प्रदेश के गंज बासौदा (Ganj Basoda) शहर के कालीपठार क्षेत्र विशंभरा कॉलोनी में रहने वाले एक प्रोपर्टी ब्रोकर का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक के पैरों और पेट पर 27 पेज का सुसाइड नोट बंधा मिला. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 45 वर्षीय मोहन सिंह लोधी बासौदा शहर में प्लाट खरीदने बेचने का काम करता था. शनिवार सुबह घर की तीसरी मंजिल के एक कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला.


मृतक के भतीजे लालसिंह लोधी ने बताया कि उनके चाचा रोज की तरह रात में भोजन करके सोने चले गए थे. सुबह जब उनके कमरे में जाकर देखा तो वे फांसी पर लटके हुए थे. तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा. लालसिंह ने बताया कि उनके चाचा ने सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उन लोगों के नाम लिखे हैं जो उन्हें परेशान करते थे. वे पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से परेशान भी चल रहे थे. भतीजे लाल सिंह ने बताया कि उसके चाचा ने सुसाइट में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं. जिसमें उन्होंने शुक्रवार को बेहलोट पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की बात भी लिखी हुई है. संभवत इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर उसके चाचा ने यह कदम उठाया है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


धंधे में नुकसान हुआ, सुसाइड नोट में सात लोगों के लिखे नाम


मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर से बंधा हुआ सुसाइड नोट मिला है. इसमें सात लोगों के नाम लिखे हुए हैं. उनसे भी पूछताछ होगी. मृतक ने लिखा है कि जो प्रोपर्टी का धंधा वह कर रहा था उसमें बहुत नुकसान हुआ. इसके अलावा उसके प्लाट पर भी किसी ने कब्जा कर लिया था, कुछ लोगों से पैसे लेने थे तो कुछ लोगों को पैसे देने भी थे जिससे उस पर कर्ज भी हो गया था. इससे वह परेशान चल रहा था. सुसाइड नोट में उसने अपने मित्रों से उसके परिवार का ध्यान रखने की बात भी लिखी है. हालांकि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. मृतक की पांच बेटियां और एक बेटा है इसमें से दो बेटियों का विवाह हो चुका है.


इसे भी पढ़ें :


Katni: मजदूर ने सुरंग से जीवित बाहर निकलने की छोड़ दी थी सभी उम्मीदें, दोस्त से कहा था- मां से कह देना ''अगले जन्म में भी तेरा ही बेटा बनूंगा''


MP Crime News: सीहोर के मछली पुल पर लोगों को रोक-रोककर मारपीट करते रहे युवक, पुलिस से भी की धक्का-मुक्की