MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की बड़ी जानकारी सामने आई है, यह परीक्षा अब 19 जून को ही आयोजित होगी. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा राज्य सेवा परीक्षा-2021 के प्रीलिम्स को लेकर पीएससी ने परीक्षा के आवेदन के लिए आनलाइन लिंक मंगलवार को एक बार फिर खोल दिया है. हालांकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2021 की परीक्षा भले ही 19 जून को आयोजित हो रही हो लेकिन साल 2019-2020 का अंतिम परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है.


पिछले साल 2019-20 के लगभग 10000 उम्मीदवार अभी भी असमंजस में हैं और इस परीक्षा में देरी से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की उम्र निकल गई है. मध्य प्रदेश के सरकारी दस्तावेजों में 27 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं. मध्य प्रदेश सरकार के पास 1 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली हैं, इन पदों को लेकर हर बार एलान होते हैं, लेकिन शिक्षकों से लेकर पटवारियों तक के चयनित उम्मीदवारों को भी रोजगार नहीं मिल रहा है. कई कोशिशों के बाद भी शिवराज सरकार ने पिछले सालों में कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया बताया नहीं गया. मगर हर महीने के आखिरी हफ्ते में एक दिन रोजगार दिवस मनाने की परंपरा जारी है.


Indore News: इंदौर में शाम होते ही महिलाओं जैसा शृंगार करता है शख्स, अब हर महीने पत्नी को देना होगा 30 हजार रुपये


इस परीक्षा के लिए 52 जिला मुख्यालयों में करीब 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे


मध्य प्रदेश की राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए 346 पदों में 283 पदों को स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से भरा जाना है. इसके साथ ही स्टेट फॉरेस्ट सर्विस के जरिए 63 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसकी परीक्षा 19 जून 2022 को प्रातः 10 से 12 एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक दो शिफ्टों में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर होगी, इस परीक्षा के लिए 52 जिला मुख्यालयों में करीब 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे.


MP Panchayat Election 2022: मुरैना में सरपंच बनने के लिए डकैतों का सहारा, वोटर्स को मिली धमकी से पुलिस के उड़े होश