Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने से पहले राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपना नाम भी गलत बताया था. आरोपी का असली नाम नरेंद्र सिंह सामने आ रहा है. उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी था लेकिन धीरे-धीरे पूरी मानसिकता परिवर्तित हो गई. इंदौर के मिठाई व्यापारी को मिले धमकी भरे पत्र के मामले में उज्जैन पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.


राहुल गांधी बुरहानपुर, खंडवा होते हुए इंदौर पहुंचने वाले हैं. उनके इंदौर पहुंचने से पहले धमकी देने वाले को पकड़ लिया गया. नागदा पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आरोपी का नाम दया सिंह नहीं बल्कि नरेंद्र सिंह है और वह रायबरेली का रहने वाला है. नरेंद्र सिंह ने पहले खुद का नाम दया सह बताकर पुलिस को गुमराह किया था. आरोपी को जूनी इंदौर थाना पुलिस लेकर रवाना हो गई. नागदा टीआई श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस के सामने गुमराह करने वाले बयान दे रहा है. हालांकि यह बात सामने आई है कि जैसे ही थाने के पुलिसकर्मियों ने नरेंद्र सिंह को पकड़ा था उसने खुद को कट्टर कांग्रेसी बताया.


पूरा परिवार कांग्रेसी था


नरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि उसका पूरा परिवार कांग्रेस में था लेकिन धीरे-धीरे सभी की मानसिकता परिवर्तित हो गई. आरोपी ने यह भी कहा कि उसके परिवार के कई सदस्य परलोक सिधार गए हैं. अब वह भी जीना नहीं चाहता. आरोपी से जब बम से उड़ाने की धमकी वाले पत्र के बारे में पूछा गया तो उसने गुमराह करने वाला जवाब दिया. हालांकि पुलिस ने उसके पास से कुछ डायरी और दस्तावेज बरामद किए हैं जिसमें धमकी भरे पत्र और आरोपी की डायरी की हैंडराइटिंग एक जैसी है. इससे स्पष्ट हो गया कि नरेंद्र सिंह ने ही राहुल गांधी के लिए धमकी भरा पत्र लिखा था. 


पुलिस का विरोध नहीं किया सीधे थाने पहुंचा


नागदा थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि फोटो के आधार पर नरेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया. जब पुलिसकर्मी उसे थाने ले कर आई तो वह सीधे थाने पहुंच गया. उसने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया. नरेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए भी धमकी भरे शब्द लिखे थे. नरेंद्र सिंह ने पहला अपना नाम दया सिंह बताया लेकिन उसके पास से मिले आधार कार्ड के बाद उसके सही नाम का पता चल पाया. हालांकि नरेंद्र सिंह ने अपना पता सही बताया था. वह रायबरेली का ही रहने वाला है.


Indore: राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, तैनात होंगे 300 से ज्यादा जवान