Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल-इटारसी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए निरस्त किया गया है. जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रेलवे विभाग ने इन ट्रेनों को आगामी कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते सात ट्रेनें निरस्त की गई हैं. इनमें से कई ट्रेनें 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक के लिए निरस्त की गई हैं. 


रेलवे से मिली जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के इटारसी रेल खंड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के लिए जुझारपुर में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसी के चलते भोपाल-इटारसी से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का फैसला लिया है. ट्रेन यात्री असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी जुटा सकते हैं.


यह ट्रेनें हुईं प्रभावित


1. गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28,29 और 30 सितंबर को निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त रही. इसलिए गाड़ी 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 01317/01318 आमला जंक्शन इटारसी आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


सरकार भारतीय नागरिकों के सहूलियत के लिए लगातार स्टेशनों और ट्रेनों को विकसित कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत रतलाम (Ratlam) के दो रेलवे स्टेशनों को विकसित करेगा. 



ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मिल सकता है तीसरी लिस्ट में विधायकी का टिकट, इन नामों की भी चर्चा जारी