एक्सप्लोरर
MP Heavy Rain: नर्मदापुरम में भारी बारिश से बहा पुल, बंद हुआ NH-69, तवा डैम के सभी गेट खोले गए, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Rain: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में स्थित तवा डैम के कैचमेंट एरिए में भी भारी बारिश से डैम के सभी 13 गेटों को खोला गया है. इनसे होकर हर सकेंड 2 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

नर्मदापुरम पानी के तेज बहाव में सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया.
MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कई जगह निचली बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रविवार देर रात आंधी-तूफान के साथ पानी ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. नर्मदापुरम (Narmadapuram) में रात से हुई भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम-बैतूल के बीच सुखतवा गांव में बना नवनिर्मित पुल बह गया, जिसकी वजह से नर्मदापुरम-नागपुर नेशनल हाईवे-69 बंद हो गया है.
यहां पुराना पुल टूटने के बाद हाल ही में अस्थायी पुल बनाया गया था. पानी का बहाव इतना तेज था कि नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बहा गया. इसके बाद पुल के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. वहीं जिले में स्थित तवा डैम के कैचमेंट एरिए में भी भारी बारिश से डैम के सभी 13 गेटों को खोल दिया गया है. इनसे होकर 2 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी हर सेकेंड छोड़ा जा रहा है. डैम से पानी छोड़े जाने के साथ ही जिला प्रशासन ने तवा नदी से सटे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है.
कई गांवों में घुसा पान
बैतूल, पिपरिया, पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट को इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़ा. देर रात आंधी-पानी ने इटारसी में बाढ़ के हालात बना दिए. नाला मोहल्ला और मेहरगांव के घरों में पानी घुस गया है. कई जगह तो पानी दो से 3 फीट तक भरा हुआ है. मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर ने बताया कि भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में आज सोमवार को मध्यम से भारी बारिश होगी और अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दूसरी तरफ हरदा, आगरा, बुरहानपुर, धार, खंडवा, देवास और इंदौर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और झाबुआ में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- MP Bus Accident : खरगोन बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को मिलेगी 12 लाख रुपये की सहायता, सभी 13 शव निकाले गए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion