MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में मध्यम और हल्की बारिश के भी संकेत दिए गए हैं.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर मानसून सक्रिय हो गया है. इसी के चलते सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मुरैना, देवास, सीहोर और सतना में भारी बारिश हो सकती है.
कहां होगी कितनी बारिश?
मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश होगी. इन जिलों में शिवपुरी, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, सीधी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर जिले शामिल है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के भी संकेत दिए हैं. इनमें दतिया, राजगढ़, आगर, शाजापुर, भोपाल, अशोक नगर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदा पुरम, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, इंदौर, मंदसौर, नीमच जिले शामिल हैं.
'तीन-चार दिनों तक बारिश के संकेत'
मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र गुप्त ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के संकेत हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है.
डॉक्टर राजेंद्र गुप्त ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है. प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से उमस से राहत मिलने के आसार हैं.
एमपी आज कैसा रहा मौसम?
इससे पहले आज मंगलवार (13 अगस्त) को अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे हैं. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
इस दौरान प्रदेश में आद्रता 91 फीसदी के आसपास बनी रही. आने वाले दिनों में बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार हैं, इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Indore News: पैसों के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, फिर उठाया ये खौफनाक कदम, दंग रह गई पुलिस